जूट बैग कार्यक्रम के समापन पर 32 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित
फतेहाबाद / 24 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
स्थानीय पंचायत भवन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 13 दिवसीय जूट बैग प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर स्टेट बैंक ऑफइंडिया के चीफ मैनेजर बलबीर सिंह ने 32 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक रमेश कुमार भाटिया ने की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यातिथि एसबीआई चीफ मैनेजर बलबीर सिंह ने कहा कि आज के हालात में हर व्यक्ति को अपना जीवन स्तर सुधारने के लिए आत्मनिर्भर होना बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में विशेषकर महिला वर्ग को अपने अंदर छुपी प्रतिभा को पहचानते हुए आत्मनिर्भर बनने के लिए लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ाने होंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी खुद का रोजगार शुरू करने के लिए बैंक से ऋण भी ले सकता है। उन्होंने प्रतिभागियों को हरियाणा सरल पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न सेवाओं व योजनाओं बारे भी विस्तृत जानकारी दी।
संस्थान के निदेशक रमेश कुमार भाटिया ने संस्थान की आगामी गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय पर चलाए जा रहे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से जिला के बेरोजगार युवक व युवतियों के कदम स्वरोजगार की तरफ बढ़ रहे हैं। संस्थान द्वारा अभी तक 187 बैच में 4361 युवक-युवतियों को विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग दी गई है, इनमें से 1012 युवक-युवतियों को बैंक द्वारा लोन दिया गया जबकि 1879 युवक-युवतियों ने स्वरोजगार शुरूकिया है।