November 23, 2024

हजारों युवा लेंगे मुख्यमंत्री मनोहर के साथ इंकलाब का संकल्प, देंगे अपनी राय

0

*27 सितंबर को शहीद-ए-आजम भगत सिंह जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित होगा ‘हम लाएंगे इंकलाब **वेबीनार -बेवीनार के लिए फतेहाबाद जिला से करीब 400 युवाओं ने कराया अपना रजिस्ट्रेशन

फतेहाबाद / 24 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 113वीं जयंती की पूर्व संध्या पर 27 सितंबर (रविवार) को दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के हजारों ग्रामीण युवाओं से ऑनलाइन संवाद करेंगे। यूथ फॉर न्यू हरियाणा (वाईएफएनएच) के बैनर तले होने वाले इस संवाद को ‘हम लाएंगे इंकलाब नाम दिया गया है। जिला में अब तक करीब 400 युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया है। उपायुक्त ने बताया कि इस संवाद के लिए प्रदेश में अब तक 6300 युवाओं ने इस वेबीनार के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। विशेष तौर पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले युवा 18 से 45 आयु वर्ग के हैं। संवाद में वे मुख्यमंत्री से सीधा संवाद करेंगे और विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय देंगे।

उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि शहीद शिरोमणि भगत सिंह की प्रेरणा से इस वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है, क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार ने जिस प्रकार से नौकरियों में पारदर्शिता लाई है वह भगत सिंह के सपनों को साकार करने जैसा है। सरकार ने नौकरियों के मामले में सिर्फ सुधार हीं नहीं किया, बल्कि भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाकर एक नये इंकलाब को जन्म दिया है। इस नई व्यवस्था से हरियाणा का युवा खासा प्रभावित है। वह समझ गया है कि वर्तमान सरकार के हाथों में ही उसका भविष्य सुरक्षित है। इसलिए वह भी सरकार के साथ मिलकर अपनी रचनात्मक भूमिका निभाना चाहता है। उपायुक्त ने बताया कि जब-जब देश को युवाओं की जरूरत पड़ी है, तब-तब हरियाणवी युवाओं ने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से देश की हर आशा को और मजबूत किया है। इसी भाव को लेकर ग्रामीण युवा मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह वेबिनार प्रदेश की युवा शक्ति और मुख्यमंत्री को एक मंच पर लाने का प्रयास है।     

इस मौके पर ग्रामीण युवा मंथन आयोजन कमेटी के सदस्य एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक (ग्रवित) शमशेर कौशिक ने बताया कि यूथ फॉर न्यू हरियाणा (वाईएफएनएच) ने ग्रामीण युवा मंथन में युवाओं को शामिल करने के लिए सितंबर माह की शुरूआत में गूगल फार्म के जरिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया था। गत 23 सितंबर तक हरियाणा में 6300 युवा वेबीनार में शामिल होने की इच्छा जताते हुए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, जबकि जिला फतेहाबाद से करीब 400 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बेवीनार को सफल बनाने में फतेहाबाद से मुकेश बंसल, मलकीत सिंह, सुमित शर्मा, कुलदीप सिंह, अभय, गगनदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुशीला, पवन शर्मा, शोभा रानी, मनजीत कौर, सुशील धारनिया, जेपी लाली, मुकेश, निखिल सिंगला, सुखबीर, रामनिवास, मोहम्मद आदि सहयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *