November 23, 2024

पोषण अभियान एक जन आंदोलन, इसकी गूंज जन-जन पहुंचाएं विभाग: उपायुक्त

0

पोषण अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के मोबाइल जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर रवाना करते उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़

*उपायुक्त ने पोषण अभियान के तहत मोबाइल जागरूकता वैन को झंडी दिखाकर किया रवाना

फतेहाबाद / 24 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़       

पोषण अभियान एक जन आंदोलन है व इसकी गूंज जन-जन तक पहुंचनी चाहिए। इसी संदेश के साथ जिला उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने वीरवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे पोषण अभियान के तहत मोबाइल जागरूकता वैन को लघु सचिवालय से झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे पोषण अभियान को एक जन अंदोलन के रूप में मनाएं ताकि आमजान मानस तक पोषण अभियान का संदेश पहुचाया जा सके।       

उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने कहा कि पोषण अभियान का मकसद आम लोगों को पोषण अभियान के तहत जागरूक करना है। उपायुक्त ने अन्य विभागों से भी अपील की है कि वे भी पोषण अभियान का संदेश जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कोविड-19 के दौरान सभी महिलाओं व बच्चों को विशेष तौर पर अपना ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान के तहत जिला व ब्लाक स्तर पर विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं, जिसके तहत एनीमिया  जांच, बच्चों की लंबाई व वजन का माप, गोद भराई, रेसिपी कार्यक्रम व अन्य गतिविधियां करवाई जा रही है। उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने कहा कि पोषण अभियान के अंतर्गत महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के उद्देश्य से इस वर्ष भी सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य जन आंदोलन और जनभागीदारी से कुपोषण को मिटाना है। इस वर्ष पोषण माह 2020 दो मुख्य उद्देश्य पर आधारित है। पहला अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित और उनकी मॉनिटरिंग करना तथा दूसरा किचन गार्डन को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण अभियान है। इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का लक्ष्य किचन गार्डन इन को बढ़ावा देना है। कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें कुपोषण के दायरे से बाहर निकालना है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक आंगनवाड़ी सेंटर पर ताजी फल, सब्जियां उगाई जाएं ताकि महिलाओं व बच्चों को ताजा फल व सब्जियां मिल सके।     

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला ने बताया कि ने विभाग के निर्देशानुसार पोषण अभियान के तहत सभी गतिविधियां ब्लॉक में जिला स्तर पर की जा रही हैं। प्रतिदिन की जाने वाली गतिविधियों को पोर्टल के माध्यम से अपलोड भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह मोबाइल जागरूकता वैन जिला के विभिन्न गांव में जाकर सभी लोगों को पोषण अभियान के प्रति जागरूक करेगी। प्रत्येक दिन यह मोबाइल जागरूकता वैन विभिन्न ब्लॉकों में जाकर पोषण अभियान का संदेश सही पोषण देश रोशन जन जन तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि सही पोषण देश रोशन का नारा जन-जन तक पहुंचाना ही महिला एवं बाल विकास विभाग का लक्ष्य है।

इस मौके पर सीएमजीजीए सुश्री ज्योति यादव, सीडीपीओ शारदा रानी, मुन्ना, सुमन रानी, सुपरवाइजर स्नेहलता, रणजीत, नीतू जैन, मीनू रानी, अधीक्षक परमजीत कौर, उर्मिला, आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *