November 23, 2024

सभी महिला हेल्पलाइन नंबर आंगनबाड़ी केंद्रो में लगाए जाएं- सतनाम सिंह

0

ऊना / 23 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

महिला उत्पीड़न से संबंधित सभी हेल्पलाइन नंबर बाल विकास परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक व सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रदर्शित किए जाएंगे, ताकि वह इन नंबरों के माध्यम से मदद मांग सकें। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस सतनाम सिंह ने दी। 

सतनाम सिंह ने कहा कि पीड़ित महिलाएं वन स्टॉप सेंटर के नंबर 01975-225844, महिला पुलिस थाना के नंबर 01975-225048, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, गुड़िया हेल्पलाइन नंबर 1515, महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 व 181 तथा घरेलू हिंसा व्हाट्स अप नंबर- 76500-66994 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह हर माह के तीसरे बुधवार को घरेलू हिंसा से संबंधित सभी केसों की काऊंसलिंग करें ताकि इसकी रिपोर्ट निदेशालय में समय से भेजी जा सके। उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा के मामलों में आवश्यकतानुसार जिला बाल सरंक्षण इकाई में नियुक्त परामर्श दात्ताओं की सहायता ली जा सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *