November 23, 2024

राष्ट्रीय केन्द्रीय मजदूर युनियनो के आह्वान पर जिला मुख्यालय ऊना में प्रदर्शन

0

ऊना / 23 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

राष्ट्रीय केन्द्रीय मजदूर युनियनो के आह्वान पर जिला मुख्यालय ऊना में प्रदर्शन किया जिस का नेतृत्व कामरेड गुरनाम सिंह जिला सचिव ने किया। आज देश और दुनिया महामारी के संकट के दौर से गुजर रही है और ऐसे समय में जनता को राहत देने की बजाय केन्द्रीय सरकार आम जनता के बुनियादी ढांचे को ही बड़े पैमाने पर कानूनों को ला कर बड़े पूंजीपति और उद्योगपतियों के समूहों के हवाले कर रही है। श्रम कानूनों को रद्द कर दिया गया है और उस के स्थान पर चार लेबर कोड को ला रही है जो मजदूर को गुलामी की और ले जाने का प्रयास है। सार्वजिनक क्षेत्र को बेचा जा रहा है जो पूरी अर्थव्यवस्था को बड़े पैमाने पर पूंजीपति और उद्योगपतियों के समूहों के हवाले कर करना है। खेती के लिए कानूनों को रद्द कर दिया गया है और उस के स्थान पर नये कानूनों को लागू करने के लिए तानाशाही तरीके से पास किया है और ऐसे में पूरी खाद्य सुरक्षा को उद्योगपतियों के समूहों के हवाले कर दिया है। 

सामाजिक सुरक्षा कानूनों को हटाना और भी गम्भीर है इससे जो थोड़ी राहत मिली हुई थी वह समाप्त हो गई है। 50 वर्ष की आयु अथवा 30 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने वाले नियमित सरकारी की छटनी व जबरन रिटायरमेट पर रोक लगाई जाए। नई शिक्षा नीति के कारण जो स्कूलों बन्द करने की सिफारिश की है उस में काम करने वाले मिड डे मील वर्कर और आँगनबाड़ी कार्यरत कर्मचारी के रोजगार समाप्त हो जायेगा। मांग करते हैं मल्टी टास्क कर्मचारी जो स्कूल में रखने के लिए भर्ती हो उस में मिड डे मील वर्कर को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। बड़े पैमाने पर श्रम कानूनों का उल्लंघन किया जा रहा है जो मजदूरों के विरुद्ध साज़िश है उस पर तुरन्त कार्यवाई हो। हम किसानों के संघर्षो का पूरी तरह से समर्थन करते हैं। 

इस प्रदर्शन का नेतृत्वकामरेड गुरनाम सिंह जिला सचिव ने किया और अन्य साथियों ने जिसमें बलविंदर कौर प्रधान मिड डे मील वर्कर युनियन , अनुराधा सचिव मिड डे मील वर्कर युनियन, कमल देव उप प्रधान मिड डे मील वर्कर युनियन, मनोज प्रधान लयुमनिस वर्कर युनियन, सदस्य संदीप, सुभाष, विजय, परलाद व अन्य साथियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *