नशे व लड़ाई झगडों से परेशान व्यापार वर्ग ने मांगी पुलिस कारवाई
–कहा – बैजनाथ बस अड्डा के समीप गलियां बन रहीं नशे के गढ़
बैजनाथ, ( गौरव) :
बैजनाथ बस अड्डे के समीप गलियों व पंडोल रोड में दिदनदिहाड़े नशे का सेवन कर हो रहे लड़ाई झगडों को लेकर व्यापार मंडल बैजनाथ ने कड़ा संज्ञान लिया है।
इसी कड़ी को लेकर शुक्रवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा केे नेतृत्व में व्यापार वर्ग द्वारा उपमंडल पुलिस अधीक्षक प्रताप सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपकर इस मामले पर कड़ी कारवाई करने की मांग की। अनिल शर्मा ने बतााया कि पिछले कुद समय से बेेजनाथ बस अड़्डे व समीप स्थित गलियों डोगरा मार्किट , पंडोल रोड में दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक नशे का सेवन करने वाले युवक आपस पर लड़ाई झगड़ा करते हैं व गाली ग्लौच करते हैं। जिसके चलते विशेषतर वहां से गुजरने वाली लड़कियों व महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसकके अलावा पंडोल रोड में दोनों ओर गाडिय़ों के बेतरतीब ढंग से खड़ा होने पर जाम की स्थिति बनी रहती है जिस कारण दुकानदारों व राहगीरों को परेशाानी होती है। जिसके चलते उनका व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उपरोक्त समसयाओं के संदर्भ में कड़ी कारवाई अमल में लाए जाए। उधर, बैजनाथ के डीएसपी प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस को इस प्रकार की शिकायत पहले भी आई थी व अब फिर से वही समस्या सामने आई तो इस बार पुलिस चेतावनी न देकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कारवाई करेगी।