November 23, 2024

अध्यक्ष प्रीती भारद्वाज दलाल ने आज जिला अम्बाला में महिलाओं से जुड़े विभिन्न संस्थानों का दौरा और व्यवस्थाओं का जायजा

0

अम्बाला / 22  सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

हरियाणा राज्य महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष प्रीती भारद्वाज दलाल ने आज जिला अम्बाला में महिलाओं से जुड़े विभिन्न संस्थानों का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ महिला आयोग की सदस्य नम्रता गौड़ भी मौजूद रही। 

कार्यवाहक अध्यक्ष प्रीती भारद्वाज दलाल ने महिला पुलिस थाना अम्बाला, जीवनधारा वरिष्ठ नागरिक सदन अम्बाला, वन स्टॉप सेन्टर अम्बाला तथा जिला कारागार अम्बाला का दौरा किया। उन्होनें केन्द्रीय कारागार के निरीक्षण के दौरान वहां पर बन्दी महिला कैदीयों से बातचीत भी की और उनके स्वास्थ्य सम्बधी तथा अन्य व्यवस्थाओं के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा कि बंदियों के लिए जहां कुछ अधिकार है वहीं पर उनके कत्तव्र्य भी है जिनका वे पालन करें। उन्होनें कहा कि वे अनुशासन से आपसी सौहार्द के साथ रहें। उन्होंने कहा कि वे एक दूसरे से वैरभाव ना रखें और अगर किसी को कोई समस्या है तो वह जेल प्रबन्धन को बताएं अगर उनकी समस्या का फिर भी समाधान नहीं होता तो वे महिला आयोग में भी अपनी लिखित शिकायत भेज सकती है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला वार्ड, रसोई, साफ-सफाई व्यवस्था, फैशन स्टूडियो, बैरक में बिजली, एलईडी इत्यादि व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने जेल के अधिकारियों से कोविड-19 को देखते हुए पूरी तरह ऐतिहात बरतने तथा बंदियों को भी साफ सफाई आदि के बारे में जागरूक करते रहने को कहा। 

इस मौके पर डीप्टी जेल सुपरिनटेंडेट विशाल छिब्बर ने जेल में कै दियों व बंदियों के लिए खानें, स्वास्थ्य जांच आदि व्यवस्थाओं के बारे में कार्यवाहक अध्यक्ष को जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने पौधारोपण भी किया। महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष प्रीती भारद्वाज दलाल ने महिला थाने के निरीक्षण के दौरान हैल्प डैस्क, महिला हैल्प लाईन 1091, काउंसलिंग रूम आदि का निरीक्षण किया और कांउसिलिंग रूम में अपनी शिकायत लेकर पहुंची महिलाओं से बातचीत भी की। उन्होंने महिला थाने के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समस्या लेकर आने वाली महिला शिकायतकत्र्ताओं की समस्याओं को ध्यान से सुने और उन्हें सन्तुष्ट कर समस्या का समाधान करने का प्रयास करें। उन्होनें महिला थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि वे शिकायतकत्र्ता विवाहिता महिला के ससुराल पक्ष से प्राप्त किए सामान को व्यवस्था पूर्वक रखवाने के साथ ही इसे सम्बधिंत को सपुर्द करें और इसके लिए नोटिस आदि देने की जो भी कानूनी प्रक्रिया है उसका पालन किया जाए। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अम्बाला की एडीसी प्रीती व उनकी टीम पर विगत दिवस माईनिंग सामग्री सम्बधी ओवर लोड वाहनों की चैंकिंग के मामले में उन पर हमला करने व उनकी गाड़ी को हिट करने के मामले की रिपोर्ट महिला आयोग ने एसपी अम्बाला से मांगी हैं। 

उन्होनें वरिष्ठ नागरिक सदन के निरीक्षण के दौरान वहां पर वरिष्ठ नागरिकों के रहने, स्वास्थ्य व खाद्य सामग्री आदि की व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से उनकी समस्याएं भी पूछी। वरिष्ठ नागरिकों ने कार्यवाहक अध्यक्ष को धार्मिक भजन व गीत सुनाएं। वरिष्ठ नागरिकों के साथ प्रीती भारद्वाज दलाल ने ढोलक बजाकर व गीत गाकर उनका उत्साह वर्धन किया। यहां पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होनें कहा कि वरिष्ठ नागरिक मानसिकतौर पर स्वस्थ रहे इसके लिए वरिष्ठ नागरिक सदन में कांउसलर नियुक्त हों इसका भी वे प्रयास करेगीं। प्रोग्राम ऑफिसर मनोज सैनी ने वरिष्ठ नागरिक सदन में वरिष्ठ नागरिकों के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष प्रीती भारद्वाज दलाल को जानकारी दी। उन्होंने वन स्टॉप सैन्टर का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होनें निरीक्षण के दौरान यहां पर आने वाली पीडि़त महिलाओं से सम्बधिंत रिकार्ड की जांच की और व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *