फतेहपुर के तहत पड़ते रे -स्थाना मार्ग दलदल भरा ।लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल
फतेहपुर / रीता ठाकुर
लोक निर्माण बिभाग मण्डल फतेहपुर के तहत पड़ते मार्ग रे -स्थाना की हालत इतनी बदतर है कि बारिश की चार बूंदों से दलदल भरा हो जाता है ।जिस पर पैदल तो क्या बाहन चलाना बड़े जोखिम भरा हो जाता है ।
स्थानीय लोग ब बाहन चालक बताते हैं एक तो मार्ग पर गड्डो की भरमार है ऊपर से दलदली मिट्टी हल्की सी बारिश में जानलेबा साबित हो जाती है ।बताया रे से स्थाना तक करीब 6 किलोमीटर दूरी का मार्ग अपने आप में एक अभिशाप बना हुआ है ।उन्होंने बिभाग से गुहार लगाई है कि उपरोक्त मार्ग की दशा ब लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए मार्ग की स्थिति में सुधार किया जाए ।ताकि राहगीरों सहित बाहन चालकों को राहत मिल सके ।इस पर जब बिभागीय एक्सईएन रोशन लाल अत्री से बात की तो उन्होंने कहा मार्ग की खराब स्थिति का जानकारी उन्हें मिली है ब मौके पर जाकर स्थिति देखते हुए राहत दी जाएगी ।
: फोटो कैप्शन -रे -स्थाना मार्ग की स्थिति ब्यान करता चित्र ।