November 23, 2024

हरियाणा सरकार द्वारा मंडियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद जारी रखी जाएगी

0

फतेहाबाद / 20 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि हरियाणा सरकार, किसानों के कल्याणार्थ प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित किया गया है कि सरकार हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा स्थापित मंडियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसलों की खरीद जारी रखेगी। उपायुक्त ने बताया कि इसे सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने चार प्रमुख खरीफ फसलों धान, बाजरा, मूंग और मक्का को भारत सरकार द्वारा खरीफ मौसम के लिए घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की योजना बनाई है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और कृषि विभाग तथा खरीद की प्रभारी राज्य एजेंसियां इस संबंध में तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं।

उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि वर्तमान समय में हम सभी कोविड-19 की निरंतर उपस्थिति देख रहे हैं। इसलिए सरकार द्वारा विशेष व्यवस्था की जा रही है कि मंडियों में किसानों के आने के समय सामाजिक दूरी बनाए रखने के मानदंड का उचित अनुपालन हो। साथ ही, संक्रमण से बचने के लिए मंडी परिसरों का और मंडी में आने वाले हर व्यक्ति का सेनेटाइजेशन किया जाए।

उपायुक्त ने बताया कि इस संबंध में जिला में खरीद एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा भी की जाएगी और एजेंसियों के प्रयासों को समन्वित करने बारे जरूरी कदम उठाए जाएंगे, ताकि बड़े पैमाने पर होने वाली खरीद सुचारू रूप से संचालित हो और किसान राज्य सरकार के संकल्प के अनुसार लाभांवित हो सकें। उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए है कि वे सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें और किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न आएं, इसके समय रहते पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *