रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने में बंगाणा उपमंडल आगेः सीएमओ
ऊना / 20 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा है कि रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने में बंगाणा उपमंडल सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि थाना कलां अस्पताल में सबसे अधिक 26 रैपिड टेस्ट हुए, जिनमें से 2 पॉजीटिव तथा 24 नेगेटिव पाए गए हैं। इसके बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में 19 सितंबर तक कुल 19 टेस्ट हुए तथा इनमें 5 पॉजीटिव व 14 नेगेटिव पाए गए हैं।
सीएमओ ने कहा कि अंब में 10 टेस्ट हुए जिनमें से दो पॉजीटिव तथा 8 नेगेटिव पाए गए। वहीं बसदेहड़ा में 7 में एक पॉजीटिव पाया गया, जबकि गगरेट में किए गए सभी 6 टेस्ट नेगेटिव पाए गए हैं। हरोली में किए गए 5 रैपिड टेस्ट में से दो पॉजीटिव पाए गए हैं। इस तरह जिला में अब तक कुल 73 रैपिड टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 12 पॉजीटिव का पता चला है।
डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि जिला ऊना में सबसे पहले फ्लू जैसे लक्षण वाले मरीजों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं ताकि कोरोना संक्रमितों की पहचान करने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि अगर लक्षण वाले मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव आती है तो रिपोर्ट को पॉजीटिव ही माना जाएगा, लेकिन अगर ऐसे किसी मरीज की रैट रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उसका सैंपल दोबारा लेकर टेस्टिंग के लिए पालमपुर भेजा जाएगा। अगर बिना लक्षण वाले किसी व्यक्ति की रैट रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उसे नेगेटिव ही माना जाएगा।