February 23, 2025

अनुराग पर टिप्पणी से भाजपा नेता लखबीर लख्खी तल्ख **कहा अगर अधीर रंजन ने माफी न मांगी तो जलाए जाएंगे पुतले ।

0

Lakhbir Singh lakhi BJP

ऊना / 19 सितम्बर / राजन चब्बा

भाजपा नेता एवं जिला परिषद सदस्य लखबीर लख्खी ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन द्वारा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर लोकसभा में कई गयी अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेसी नेता को मानसिक रूप से कंगाल नेता कहा है ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज इतना नीचे गिर गयी है कि लोकसभा जैसे मर्यादित ससंथा में इस तरह के अभद्र शव्द इस्तेमाल करना कांग्रेस की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है । कांग्रेस किस तरह टूट चुकी है कोई मुद्धा कांग्रेस के ओएस नही है सिर्फ हो हल्ला करना जनता को भृमित करना व अभद्र शव्दों का इस्तेमाल करना कांग्रेस के डीएनए में है । उन्होंने कहा कि अधीर रंजन को पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए । आज क्यों सोनिया गांधी अपने सपूत सहित देश से भाग खड़े हुए है और विदेशो में छुट्टियां काट रहे है जबकि पूरे देश के सांसद लोकसभा में है जोकि यह दिखाता है कि गांधी परिवार को देश व देश की जनता से कोई प्यार नही जब देश कोरोना महामारी जैसे संकट में जूझ रहा है तो माता और पुत्र सैर सपाटे में व्यस्त है ।

उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर चौथी बार के सांसद है वर्तमान में केंद्र सरकार में मंत्री है । इससे पहले संगठन में विभिन्न विभिन्न पदों पर रहकर उन्होंने देश का व पार्टी का गौरव बढ़ाया है । युवा वर्ग के लिए किए गए उनके कार्यो के कारण युवाओ के वह आइकन है जबकि अधीर रंजन अपनी एक भी उपलब्धि बताए उन्होंने अनुराग ठाकुर पर अभद्र भाषा का प्रयोग सिर्फ और सिर्फ इसलिए किया है ताकि अधीर रंजन मशहूर हो सके । जबकि सुर्खियों में आने के लिए जो उन्होंने रास्ता चुना है वह उनके व उनकी पार्टी के संस्कार दर्शाता है क्योंकि इंसान जिस दल में जैसी सोच रखता है उसके मुख से विचार भी वैसे ही निकलते है । उन्होंने अधीर रंजन को कहा है कि अगर अधीर रंजन ने अनुराग ठाकुर पर अभद्र टिप्पणी कर हर हिमाचली का अपमान किया है व अगर अधीर रंजन ने अनुराग ठाकुर से माफी न मांगी तो हर चौंक चुराहे पर उनका पुतला फूंका जाएगा व जिस भाषा का प्रयोग कांग्रेसी सांसद ने किया है उसी भाषा मे उसको जवाव भी दिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *