हिमालयी राज्यों के लिए संयुक्त शिक्षा परिषद का अनुरोध
नई दिल्ली / 19 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
कांगड़ा-चम्बा के लोकसभा क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने केंद्र सरकार से हिमालयी राज्यों के लिए एन.सी.ई.आर.टी. की तर्ज पर संयुक्त शिक्षा परिषद गठित करने का अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा है कि इससे हिमालयी राज्यों में नई शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा और मातृ भाषा में पढ़ाने के लिये पाठ्यक्रम आदि की समस्याओं पर विचार हो सकेगा। आज लोक सभा में शून्य-काल के दौरान इस विषय पर केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए सांसद किशन कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने गत जुलाई मास के अंतिम सप्ताह में नई शिक्षा नीति की घोषणा की थी। यह शिक्षा में गुणात्मक सुधार की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।
नई शिक्षा नीति के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए किशन कपूर ने कहा कि कश्मीर से ले कर अरुणाचल प्रदेश तक फैले हुए विशाल हिमालयी राज्यों में शिक्षा के प्रचार-प्रसार को ले कर बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। हिमालयी राज्यों में कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत ढाँचे की कमी है। हिमालयी राज्यों के दूर-दराज क्षेत्रों में विषयों के विशेषज्ञ अध्यापकों और स्कूलों तक डिजिटल टेक्नोलॉजी तक पहुंच का अभाव है।
इसके अतिरिक्त मातृभाषा में बच्चों को पढ़ाने का संकल्प भी पूरा होने की क्षीण हैं। पहाड़ी राज्यों में एक कहावत प्रचलित है कि ‘कोस-कोस में पानी बदले चार कोस पर वाणी’ हिमाचल के संदर्भ में यह अक्षरशः सत्य है । हिमाचल के बारह जिलों में 14 बोलियां बोली जाती हैं। उन्होंने कहा कि मातृ भाषा में पढ़ाना तब तक सम्भव नहीं जब तक कि पहाड़ी भाषाओं पर शोध करके उन्हें पढ़ाये जाने योग्य बनाया जा सके जैसा कि शिक्षा नीति में वर्णित है।