नालागढ़ में आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए।
नालागढ़ / 19 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ कार्यालय में गत दिवस नालागढ़ क्षेत्र की 39 आशा कार्यकर्ताओं को सरकार की ओर से स्मार्टफोन दिए गए। विस्तृत जानकारी देते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ के डी जस्सल ने बताया कि चिकित्सा खंड नालागढ़ के अंतर्गत बद्दी, रामशहर, जोघों तथा नालागढ़ क्षेत्रों की सभी 228 आशा कार्यकर्ताओं को प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्टफोन उपलब्ध करवाए गए हैं, ताकि वे फील्ड में कार्य करते समय विभिन्न प्रकार के कार्यों व गतिविधियों से संबंधित जानकारी सरकार व विभाग के साथ तुरंत सांझा कर सकें।
उन्होंने बताया कि 18 सितंबर को नालागढ़ क्षेत्र की 39 आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सा खंड नालागढ़ के अंतर्गत बद्दी क्षेत्र में 54, रामशहर क्षेत्र में 44, जोघों क्षेत्र में 47, तथा नालागढ़ क्षेत्र में 83 आशा कार्यकर्ताओं को प्रदेश सरकार की ओर से दिए गए स्मार्टफोन भेजे जा चुके हैं तथा आगामी 1 से 2 दिनों में शत प्रतिशत वितरित कर दिए जाएंगे।
इस अवसर पर आशा कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में स्वास्थ्य विभाग तथा प्रदेश सरकार का स्मार्टफोन देने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि स्मार्टफोन की सहायता से फील्ड में कार्य करते समय न केवल कार्य संबंधी सूचनाओं का आदान प्रदान तुरंत संभव होगा, बल्कि इंटरनेट की सहायता से प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं संबंधी जानकारी भी उन के माध्यम से लोगों तक पंहुचाई जा सकेगी।