November 23, 2024

अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने की जिलापुर्नवास केन्द्र की बैठक की अध्यक्षता

0

*कहा…. दिव्यांग व्यक्तियों का डॉटाबेस तैयार कर पात्र लोगों तक पहुंचाया जाये लाभ

धर्मशाला / 19 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

अतिरिक्त उपायुक्त राहुलकुमार ने आज जिला पुर्नवास केन्द्र की जिला प्रबंधन टीम की बैठक की अध्यक्षता की। बैठकमें जिलापुर्नवास केन्द्र के नए दिशानिर्देशों के अनुसार कार्यक्रम के कार्यान्वयन परचर्चा हुई। आतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर जागरुकता शिविर लगाकर अक्षमव्यक्तियों की पहचान की जानी चाहिये तथा पात्र दिव्यांग व्यक्तियों का डॉटाबेस तैयारकिया जाये ताकि उनको समय पर सहायक उपकरण प्रदान किये जा सकें और पात्र जरुरतमंदोंको फिजियोथेरेपी, स्पीच थैरेपी तथा स्कीम के अनुसार अन्य सुविधाएं प्रदान की जासकें। उन्होंने कहा किजो दिव्यांग 40 प्रतिशत या उससे अधिक हांे तथा जिनकी सालाना आय 2 लाख रुपये से कमहो, उन्हें चिकित्सा अधिकारी के परामर्श के अनुसार तीन वर्ष में एक बार सहायकउपकरण जिला पुर्नवास केन्द्र की स्कीम के अनुसार प्रदान किये जा सकते हैं। जिन दिव्यांगोको अभी तक यह सुविधा नहीं मिली है वह जिला पुर्नवास केन्द्र में सम्पर्क कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जिला पुर्नवास केन्द्र में अप्रैल 2020 से अभी तक 08 विकलांगता शिविरलगाये जा चुके है जिसमें 40 प्रतिशत या इससे अधिक 130 दिव्यांग व्यक्तियों को चयनितकिया गया तथा उन्हें विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किये गये हैं। जिला पुर्नवांसकेन्द्र द्वारा कोरोना काल के समय में 10 दिव्यांग व्यक्तियों को श्रवणयंत्र, 06 को व्हीलचेयर, 01 को वॉकर तथा 01 नेत्रहीन व्यक्ति को स्मार्ट केन प्रदान की गई है। इसके अलावा29 व्यक्तियों को फिजियोथेरेपी की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि जिलारैडकास सोसायटी के जिला पुर्नवास केन्द्र के 22 फरवरी, 2020 के मूल्यांकन शिविर मेंचयनित दिव्यांग व्यक्तियों को सहायक उपकरणों का वितरण अक्तूबर माह में किया जायेगाइसके सम्बन्ध में पात्र लाभार्थियों को समयनुसार  सूचित कर दिया जायेगा। अतिरिक्त उपायुक्त नेजिला पुर्नवास केन्द्र की जिला प्रबंधन टीम का आहवान करते हुये कहा कि जिला पुर्नवासकेन्द्र के कार्यकमों को सुचारु रुप से कार्यान्वित करने में वे अपना पूरा सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि जिला पुर्नवास केन्द्र की अधिक जानकारी के लिए कोई भी व्यक्ति कार्यालय दूरभाषनम्बर  01892-222940 पर सम्पर्क कर सकताहै। जिला रैडकाससोसायटी कांगड़ा स्थित धर्मशाला द्वारा प्रयास भवन में जिला पुर्नवास केन्द्र, हिमाचलप्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वितीय सहायता द्वारा चलाया जारहा है । जिला पुर्नवास केन्द्र में दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण,परामर्श, फिजियोथेरेपी, स्पीच थेरेपी तथा मानसिक रुप से अक्षम व्यक्तियों तथा उनकेपरिवारजनों को उनकी दैनिक दिनचर्या के लिये प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ।बैठक में असीमसूद, जिला कल्याण अधिकारी, डॉ0 आरके सूद जिला कार्यकम अधिकारी, रंजीत सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल एवं बाल विकास विभाग अशवनी शर्मा, जिला पंचायतअधिकारी विनोद चौधरी शामिल हुये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *