ईको टूरिज्म की संभावनाएं तलाशने जंजैहली आएंगे वन मंत्री
मंडी / 19 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ईको टूरिज्म की संभावनाएं तलाशने के लिए 22 सितम्बर को जंजैहली आएंगे। यह जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि वन मंत्री 22 सितम्बर को प्रातः 11 बजे जंजहैली में ईको पार्क का निरीक्षण करेंगे और क्षेत्र में ईको टूरिज्म संभावनाओं का पता लगाएंगे। उनका रात्रि विश्राम थुनाग विश्राम गृह में होगा।
वन मंत्री 23 सितम्बर को नाचन विधानसभा में विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास और लाकार्पण करेंगे। वे प्रातः 9.30 बजे वन विश्राम गृह चैल चौक के अतिरिक्त भवन का शिलान्यास, 10.30 बजे मंझागन स्थित छपराहन में फुट ब्रिज, छपराहन में वन रक्षक हट्ट का शिलान्यास और आयुर्वेदिक औषधालय का उद्घाटन करेंगे। वे दोपहर बाद तूना में फुट ब्रिज, जहल और मछरोट में वन रक्षक हट्ट के शिलान्यास करेंगे। इसके उपरान्त उनका धर्मशाला प्रस्थान का कार्यक्रम है।