November 16, 2024

गद्दी समुदाय से संबंधित और छूट गई जातिओं के रिकॉर्ड भी दुरुस्त किए जाएँ: राज कपूर

0

बैजनाथ ( गौरव ):

प्रदेश हिमालयन गददी यूनियन के महासचिव  राज कपूर ने हिमालयन गददी यूनियन  हिमाचल प्रदेश हिमालयन  द्वारा वंचित जातियों के साथ राजस्व रिकॉर्ड मे गददी शब्द जोड़ने की जो मांग रखी जा रही है सरकार उस पर तुरंत गौर करने की मांग की है

प्रदेश हिमालयन गददी यूनियन के महासचिव  राज कपूर ने कहा है कि जिस तरह लोकसभा चुनाव के समय शांता कुमार ने यह कहा था कि कुछ कारणवश यह जातियां जो गद्दी समुदाय से संबंधित है और छूट गई थी उनके रिकॉर्ड भी दुरुस्त कर दिए जाएंगे किंतु आज दिन तक यह रिकार्ड दुरुस्त करने के कोई भी कदम सरकार द्वारा नहीं उठाए गए है। आज हिमालयन गददी यूनियन यह मांग करती है कि जिस तरह पूर्व में गद्दी समुदाय की 13 उपजातियां  एक थी उसी तरह से यह जो  उपजातियां वंचित रह गई है इनके राजस्व रिकॉर्ड में गददी  शब्द जोड़कर राजस्व रिकार्ड दुरुस्त किया जाए और सिर्फ चुनावों के समय इन वंचित जातियों को ठगना बंद किया जाए l उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों  ने हिमालयन गददी यूनियन  की ओर से वचित जातियों की मांग को ना तो कभी गंभीरता से लिया ना ही उस बारे में बात करने के लिए कभी ठीक समझा l  राज कपूर ने कहा कि  गिनती के लिए तो गिनती इस वंचित संमुदाय की भी कर ली जाती है लेकिन जब उनके राजस्व रिकॉर्ड को दुरुस्त करने की बात आती है तो हर कोई चुप्पी साध लेता है। गद्दी समुदाय से संबंधित नेताओं ने तथा प्रदेश के नेताओं ने भी इस बारे में कभी गंभीरता से विचार नहीं किया गया और ना ही समुदाय से संबंधित इस डिमांड को कभी एक समस्या के तौर पर लिया। यूनियन की मांग करती है कि हिमाचल गददी यूनियन की डिमांड को प्राथमिकता के आधार पर पूरी करने के लिए कोई ठोस कदम उठाने की कृपा की जाए l अगर सरकार इस मांग को अनसुना करती है तो कांगड़ा चंबा मंडी  इलाके में रह रहे लाखों लोग मजबूरन सड़कों पर उतरने के लिए विवश हो जाएंगे। भविष्य में दोनों जिलों में राजनीतिक दलों का बहिष्कार करने के लिए मजबूर हो जाएंगे  l वंचित जातियों से निवेदन है कि इस चुनाव में उन्हीं को वोट करें जो हमारी इस डिमांड को प्राथमिकता के आधार पर पूरी करने के लिए कोई कदम उठाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *