November 23, 2024

कांगड़ा बैंक के निदेशक के लिए आखिरी दिन भर गए 4 नामांकन,कुल 6 प्रत्याशी मैदान में

0

*मदन राणा, पवन ठाकुर, प्रीतम डडवाल व मनोहर ने ठोकी ताल **21 सितम्बर को बापिसी ओर तीस को होगा मतदान, इसी दिन 3 बजे आएंगे परिणाम

जोल / 17 सितम्बर / अशवनी

राज्य सरकार द्वारा कांगड़ा बैंक के निदेशक के चुनाबों में आज चार प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाने के लिए नामांकन किया है। जानकारी के अनुसार राज्य भाजपा किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी व  बॉलीबॉल फेडरेशन के राज्य सचिब मदन राणा, जिला ऊना के चिन्तपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के बरिष्ठ भाजपा नेता पवन ठाकुर, कुटलैहड़ के बरिष्ठ भाजपा नेता व महामंत्री कैप्टन प्रीतम डढवाल व मनोहर लाल कत्था प्रवन्धक उद्योग ने नामांकन किया है और दो नामांकन पहले हो चूके है। यानी कुल छ नामांकन हुए है। 17 सितंबर नामांकन की आखिरी तारीक थी। अब 21 सितंबर को नाम बापीसी और 30 सितंबर को मतदान ओर तीन बजे परिणाम घोषित होंगे।

बता दें कि इस जोन में कुल 123 मतदाता है। और जो प्रत्याशी 65 मत प्राप्त कर लेगा। वह विजय प्रत्याशी होगा। बताते चले कि अब प्रत्याशी अपने गठ जोड़ में शुरू हो जाएंगे। लेकिन अभी तक यह कहना मुशिकल है कि कौन कितने पानी मे है। क्योंकि 21 सितंबर को प्रत्याशियों की बापीसी रखी गई है। 21 सितंबर के बाद ही सारी तस्बीर साफ हो जाएगी। कि कौन कहा पर स्टैंड करता है। दूसरा दो विधानसभाओ को जोड़ने बाले जोन में हो रहे कांगड़ा बैंक के निदेशक के चुनाव में कैबिनेट मन्त्री वीरेंद्र कँवर व भाजपा बिधायक बलबीर चौधरी है। दोनों ही एक पार्टी से सम्बन्ध भी रखते है। लेकिन अभी तक भाजपा नेताओं ने इस चुनाव को बड़ा रोमांचक बना दिया है। और पार्टी के बड़े दिग्गज नेताओं ने नामांकन करके चुनाव को रोमांचक बना दिया है। बता दें कि 18 सितंबर को विधानसभा सत्र खत्म हो जाएगा। उसके बाद यह चुनाव ओर भी रोमांचिक मोड़ पर खड़ा हो सकता है। कौन अंदर होगा कौन बाहर होगा। कौन चुनाव लडेगा। किसकी फतेह होगी। यह सब 21 को साफ हो जाएगा। फिलहाल हमने भाजपा नेताओं का नामांकन करते हुए कुछ बात भी करनी चाही। लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। लेकिन जब हिम्फेड के निदेशक चरणजीत शर्मा से बात की, तो उन्होंने केवल इतना ही कहा कि हर ब्यक्ति को हर चुनाब लड़ने का अधिकार है। और हर ब्यक्ति चुनाव लड़ भी  सकता है। जिसके मन मे कांगड़ा बैंक के निदेशक के चुनाव लड़ने की इच्छा मन मे हुई है। उन्होंने नामांकन कर दिया है। बाकी आगे क्या होगा, समय पर छोड़ दें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *