रक्तदान शिविर में विधायकों ने बढ़ाया रक्तदाताओं का हौंसला
जाखल / 17 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के तहत जिला भाजपा कार्यालय में फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम, रतिया के विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा व भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा ने वीरवार को आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत कर रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया व सभी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री के जन्मदिन की बधाई दीं।
उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है। रक्तदान ना केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी सहायता करता है, इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि रक्तदान कर आप किसी की जिन्दगी बचा सकते है। रोजाना हजारों मरीजों को खून की कमी के कारण रक्त की जरुरत पड़ती है और जब आप लोगों के द्वारा किसी मरीज की मदद होती है, तब आप उस इंसान के लिए भगवान के समान होते है। हम सभी को नियमित अंतराल के बाद रक्तदान करना चाहिए क्योंकि दान किए गए रक्त से दुर्घटना में घायल मरीजों, गर्भवती महिलाओं व अन्य पीडि़तों को जीवनदान मिलता है। इसीलिए रक्तदान को महादान भी कहा गया है। रक्त का न तो उत्पादन किया जा सकता है और न ही इसे मशीनों से बनाया जा सकता है। इसका संग्रहण केवल दान के माध्यम से ही हो सकता है, इसलिए हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भी मौका मिले, सभी स्वस्थ नागरिकों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
रक्तदान शिविर के दौरान विधायकों ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर में 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इस मौके पर नप चैयरमेन दर्शन नागपाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष वेद फुलां, गुलशन हंस, जगदीश राय शर्मा, विजय गोयल, जोनी खट्टर, अवतार मोंगा, ब्लॉक समिति चैयरमेन मुख्तियार सिंह, संदीप नेहरा, महेश शर्मा, सुभाष गहलोत, राम चन्द्र, लाल चंद गेरा, कंवल चौधरी, राखी मक्कड़, हंसराज सचदेवा, सुनील मेहता, राम सिंह, सुमित गोदारा आदि मौजूद रहे।