November 23, 2024

चेक डैम के निर्माण कार्य का जायजा लेने नेरी पहुंचे डीसी **लगभग 40 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है निर्माण

0

हमीरपुर / 16 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव नेरी में लगभग 40 लाख रुपये की लागत से एक बड़े चेक डैम का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा। मनरेगा कनवरजेंस से बनाए जा रहे इस चेक डैम के निर्माण कार्य का जायजा लेने बुधवार को उपायुक्त हरिकेश मीणा स्वयं मौके पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि इस चेक डैम में लगभग 9 करोड़ लीटर पानी संग्रहित किया जा सकेगा। आने वाले समय में इस बांध में बोटिंग व अन्य गतिविधियों की संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी। हरिकेश मीणा ने बताया कि उक्त चेक डैम के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगभग 6 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है, जबकि शेष धनराशि मनरेगा कनवरजेंस से खर्च की जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय नेरी के फार्म और इसके आस-पास के क्षेत्रों की सिंचाई के लिए इसी चेक डैम से पानी लिया जाएगा। यह डैम क्षेत्र के किसानों-बागवानों की आर्थिकी में बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है। इस अवसर पर उपायुक्त ने बीडीओ अश्मिता ठाकुर और  अन्य अधिकारियों को चेक डैम निर्माण के संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *