November 23, 2024

पोषण माह जन आन्दोलन अभियान के तहत किया जागरूकता शिविर का आयोजन

0

पोषण अभियान के तहत महिला एवं परियोजना अधिकारी कार्यालय जाखल द्वारा गुरूद्वारा बस्ती गांव जाखल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को पोषण बारे जागरूक करतीं महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारीगण।

जाखल / 16 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में शुरू की गई योजना पोषण अभियान के तहत महिला एवं परियोजना अधिकारी कार्यालय जाखल द्वारा गुरूद्वारा बस्ती गांव जाखल में एनीमिया जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के खून की जांच व गर्भवती महिलाओं/किशोरियों के वजन की जांच की गई।

इस अवसर पर सुपरवाइजर जोगिन्द्र कौर ने गर्भवती महिलाओं को समय-समय पर आयरन की गोलियां खाने व खून जांच कराने की सलाह दी। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को सही समय पर पौष्टिक आहार खाने, आहार में किन- किन खाद्य पदार्थो को शामिल करने आदि की सम्पूर्ण जानकारी दी। सुपरवाइजर ने खाने में बासी या कई घंटो से बना खाना न खाने की तथा खाना बनाने के बर्तनों में कुकर और सिल्वर के बर्तन उपयोग न करने तथा मिट्टी से बने बर्तनों में खाना बनाने की सलाह दी गई। उन्होंने खाने में फल व हरी सब्जियां तथा सभी प्रकार की दालों का इस्तेमाल करने की भी सलाह दीं।

ब्लॉक को-ओर्डिनेटर सुरेन्द्र संधा ने कुपोषण के कारण बच्चों के जीवन पर पडऩे वाले बुरे प्रभावों के बारे में बताया गया। कुपोषण से बचाव करने के लिए विभिन्न सावधानियां बरतने के लिए सुझाव दिए। कुपोषण से संबंधित विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया गया। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं को अपने बच्चों व आस-पड़ोस के बच्चों के पोषण संबंधी ध्यान रखने की शपथ ग्रहण करवाई गई। कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क का उपयोग व सोश्ल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की भी सलाह दी गई। इस अवसर पर सुपरवाइजर जोगिन्द्र कौर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बलविंन्दर कौर, संतोष, इन्द्रजीत, आशु,  पुष्पा, हरप्रीत, भोली कौर व गर्भवती महिलाए तथा किशोरियां उपस्थ्ति रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *