पोषण अभियान के तहत गांव अकांवाली में कार्यक्रम आयोजित
टोहाना / 15 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह कार्यक्रम के तहत गांव अकांवाली में पोषण अभियान से संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी शारदा सरदाना ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी जिला व खंड स्तर पर उपायुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ के आदेशो की पालना में सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पूरा माह ब्लॉक व आंगनवाड़ी केंद्रों पर विभाग द्वारा जारी गतिविधियां की जा रही है। विभाग द्वारा बच्चों एवं महिलाओं के विकास के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे है। सीडीपीओ ने मौके पर उपस्थित गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली माताओं और किशोरों को पोषण अभियान के महत्व को विस्तार से बताया। इसके अलावा उन्होंने कोरोना महामारी से स्वयं तथा अपने आस-पास पड़ोस को कैसे सुरक्षित रखे, इसके बारे में भी विस्तार से बताया गया।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपनी सेहत का पूर्णरूप से ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्कर द्वारा आई हुई महिलाओं को मास्क वितरित किए गए और उन्हें कोविड-19 में स्वच्छता सहित सोशल डिस्टेंस आदि बारे विस्तार से जानकारी दी गई।