November 23, 2024

कोविड-19 की हिदायतोंनुसार होगी इग्नू की परीक्षाएं: डॉ. सीता राम शर्मा

0

*जिला में 17 सितंबर से 16 अक्तूबर तक चलेगी इग्नू की परीक्षाएं

फतेहाबाद / 15 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा में स्थित इग्नू स्टडी सेंटर के कोर्डिनेटर डॉ. सीताराम शर्मा ने इग्नू की परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थियों से कहा है कि परीक्षा में बैठने से पहले कोविड-19 के मद्देनजर रखते हुए फेस मास्क अवश्य पहन कर आएं। इसके अलावा परीक्षार्थी अपने साथ सैनिटाइजर, पानी की बोतल साथ लेकर आएं।

स्टडी सेंटर कोर्डिनेटर डॉ. सीता राम शर्मा ने बताया कि इग्नू की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 17 सितंबर से शुरू हो रही हैं, जोकि 16 अक्तूबर तक चलेगी। जिला में परीक्षाओं के लिए चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा तथा एमएम कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी इग्नू हॉल टिकट, पहचान पत्र तथा पेन के अलावा कोई भी सामान परीक्षा केंद्र के अंदर न लेकर आएं। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी सीटिंग प्लान देखते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी अवश्य करें। डॉ. सीता राम शर्मा ने परीक्षार्थियों से कहा कि जिन परीक्षार्थियों ने अभी तक अपने हॉल टिकट डाउनलोड नहीं किए है, वे डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इग्नू डॉट एसी डॉट आईएन पर जाकर अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। कहा कि राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा में केवल वहीं परीक्षार्थी परीक्षा दे पाएंगे, जिनके हॉल टिकट पर परीक्षा केंद्र का नाम राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा का नाम अंकित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *