November 23, 2024

सिंचाई के लिए बोर तो निकाला पर पानी न निकला

0

फतेहपुर / 15 सितम्बर / रीता ठाकुर

जलशक्ति बिभाग उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत लोहारा के बटाहड़ी में पौंग जलाशय की तरफ बिभाग द्वारा किसानों की भूमि सिंचित करने के लिये बोर तो निकाला लेकिन पर्याप्त पानी न निकल पाया। जिस कारण डाली हुई पाईप मात्र एक खूंटा बनकर रह गई है।

बता दें गत तत्कालीन समय की सरकार ने फतेहपुर को 45 नम्बर नलकूप दे दिए थे। जिस पर राजनेताओं ने भी खूब तालियां बटोरी तो वहीं जिस पर शिलान्यास करने बाली धूमल सरकार ने इसका पूरा श्रेयः लेने का प्रयास किया तो वहीं 45 नम्बर ट्यूबबैल के नाम पर कांग्रेस ने भी श्रेयः लेने में कोई कसर न छोड़ी। लेकिन जिस मकसद के लिये उक्त 45 नम्बर नलकूप लगाए जाने थे बो मकसद आज भी अधूरा ही है। ऐसा ही उदाहरण बटाहड़ी में नलकूप के लिये किये गए एक बोर पर देखने को मिला जहां काफी पैसा खर्च करने के बाद भी बोर कामयाब न हो पाया।

स्थानीय बिशम्बर दास शर्मा का कहना है करीब 8 बर्ष पूर्ब जहां पर किसानों को सिंचाई सुविधा देने के नाम पर बोर निकाला गया था लेकिन पर्याप्त पानी न निकलने की बजह से बोर कामयाब नही हो पाया। बताया शुरू में जब पानी निकला था तब मोटर लगाकर चैक किया तो थोड़ी ही देर बार बोर से पानी निकलना बंद हो गया था। वहॉं इस पर जब बिभागीय एसडीओ गुरबख्श धीमान के साथ बात की तो उन्होंने कहा बटाहड़ी में 45 नम्बर ट्यूबबैल की स्कीम में से ट्यूबबैल के लिये बोर निकाला गया था, लेकिन बोर में पर्याप्त पानी न निकले की बजह से बोर कामयाब नही हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *