राजस्व अधिकारी राजस्व के कार्यों को निपटाने में तेजी लाएं – उपायुक्त
बिलासपुर 14 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़:-
जिला बिलासपुर से सम्बन्धित राजस्व अधिकारियों की एक बैठक का अयोजन आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने की।
बैठक में उपायुक्त ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड -19 कोरोना वायरस लाॅकडाउन के दौरान जो राजस्व कार्य लम्बित हो गए थे उन राजस्व से सम्बन्धित कार्याें के निपटान में तेजी लाए ताकि लोगों को राजस्व कार्यों को निपटाने के लिए भटकना न पड़े और उन्हें शीघ्र न्याय
प्राप्त हो सके तथा उनके धन व समय की भी बचत हो सके।
उन्होंने कहा कि लोगों के निशानदेही, तकसीम, इतकाल से सम्बन्धित कार्यों को प्राथमिकता
प्रदान करे। उन्होंने राजस्व अधिकारियों का आहवान किया कि वे तकसीम के मामलों में खानगी तकसीम कराने पर विशेष ध्यान दें, जिससे की मामलों को शीघ्र अति शीघ्र निपटाया जा सके तथा लोगों को भी जल्द राहत मिल सके। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि उनके क्षेत्राधिकार में जिन-जिन पटवारखानों की मुरम्मत हो रही और जहां नए पटवार भवनों का निर्माण किया जा
रहा है उन कार्यों में तेजी लाएं ताकि कार्यों को शीघ्र पूरा किया जा सके।
इस अवसर पर एडीसी तोरूल रवीश, सहायक आयुक्त सिद्वार्थ आचार्य, जिला राजस्व अधिकारी देवी राम सभी उप-मण्डलों के एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहेे।