December 27, 2024

बंगाणा की बोहरु पंचायत की जनता ने की मन्त्री से मांग, बोहरु पंचायत की भी हो डिलिमिटेशन

0

*17 किमी की लंबाई बाली पंचायत बोहरु की जनता को होती है परेशानी, प्रधान राकेश कुमार **बोहरु पंचायत का बिभाजन होने पर जनता को मिलेगी सुबिधा,घर घर पहुंचेगी सरकार के विकास की रफ्तार

जोल / 13 सितम्बर / अशवनी

उपमण्डल की बोहरु पंचायत की जनता ने पंचायती राज मन्त्री वीरेंद्र कँवर को थानाकलां में एक मांग पत्र सौपा है। जिसमे बोहरु पंचायत के लोगो ने यह मांग की है। कि बोहरु पंचायत का विभाजन करके उसे दो भागों में वांट दिया जाए। बोहरु पंचायत के लोगो मे प्रधान राकेश कुमार बोहरु, उपप्रधान जसवंत सिंह, बार्ड सदस्य पुरुषोत्तम, पुष्पिंदर, राज कुमार, बूथ अध्यक्ष राम स्वरूप, रूप सिंह, अजीत सिंह, तरसेम सिंह, सतीश कुमार, अशोक कुमार, राजेन्द्र सिंह, सुरेंद्र अजय कुमार, अभिषेक कुमार, साहिल कुमार, अरुण कुमार रीना देबी, बीना देवी, सीमा देबी, किरण देवी, रेशमी देबी सीमा देबी आदि ने कहा कि बोहरु पंचायत 15 किमी के करीब लंबी है। और इस पंचायत में 5 बार्ड है। पंचायत की लंबाई ज्यादा होने के कारण जनता को भी परेशानी हो रही है। जब पंचायती राज बिभाग बड़ी पंचायतो का बिभाग कर रहा है। तो बोहरु पंचायत का विभाजन भी अगर हो जाये। तो जनता की बड़ी मुसीबत का खात्मा हो जाएगा। ज्ञात रहे कि  बोहरु पंचायत का एक हिस्सा भाखड़ा डैम के साथ लगता है। और दूसरा हिस्सा तलाई के साथ। 15 किमी की इस लंबी पंचायत के साथ 18 से ज्यादा गांब भी जुड़े है। और दो हजार के करीब मतदाता भी पंचायत में है। बोहरु पंचायत की लंबाई ज्यादा होने के कारण जनता को परेशानी भी होती है। दूसरा परेशानी का सबसे बड़ा कारण यह भी है। कि बोहरु पंचायत ऐसी पंचायत भी है। जो केवल धार बन धार ही है। और इस पंचायत के लोगो को बड़ा सफर तय करके पंचायत के कामो को निपटाने के लिए दूर दूर जाना पड़ता है। बास्तव में अगर बोहरु पंचायत का विभाजन हो जाये। और दो पंचायते बन जाये। तो निश्चय ही उक्त गांबो की जनता की बड़ी वर्षों से चल रही मांग भी पूरी हो जाएगी। 

बोहरु पंचायत के प्रधान राकेश कुमार का कहना है। कि अगर बोहरु डव्व चौगाठ, सनाहल, खपड़ा, सलंगड़ी, रिया, कैम्प इन गांबो को जोड़कर अगर एक पंचायत बना दी जाए तो इन गांबो की संख्या यानी एक हजार से ज्यादा मतदाता होंगे। और 6 से 7 किमी के दायरे में यह पंचायत भी रहेगी। बही चुरड़ी, लिडकोट, म्याडे, खेड़ी आदि गांबो को जोड़कर लिदकोट पंचायत का नाम देकर दूसरी पंचायत बना दी जाए। तो उक्त पंचायत का दायरा भी 6 किमी का होगा। और उक्त पंचायत में भी एक हजार से ज्यादा मतदाता होंगे। और जनता को भी बड़ी सुबिधा होगी। बही सरकार के विकास की रफ्तार भी घर घर दस्तक देगी। प्रधान राकेश कुमार ने कहा कि पंचायती राज मन्त्री वीरेंद्र कँवर ने हमारी समस्या को बड़े गौर से सुना। और हमे हमारी मांग को पूरा करने का आश्वासन भी दिया है।            

बोहरु पंचायत के विभाजन पर किया जाएगा बिचार, कँवर
पंचायती राज मन्त्री वीरेंद्र कँवर ने कहा कि बोहरु पंचायत की जनता स्थानीय प्रधान राकेश कुमार की अध्यक्षता में मिला है। और बोहरु पंचायत के विभाजन की बात की है। अभी पंचायती राज बिभाग बंगाणा उक्त पंचायत का दौरा करके रिपोर्ट तैयार करके देगा फिर अगर सम्भब हुआ तो बोहरु पंचायत का विभाजन किया जाएगा। कँवर ने कहा कि सरकार ने जो पंचायतो की डिलिमिटेशन की है। उसमें जनता की मांग और सरकार के अधिनियम के तहत पूरे तथ्यों पर हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *