हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना: सपने में भी नहीं सोचा था कि उसकी रसोई में जलेगा गैस चूल्हा
*नौहगीं गांव की 90 वर्षीय परसीनो देवी को मुफ्त गैस कनेक्शन मिलने से पूरा परिवार गदगद
हमीरपुर / 13 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
अपने खेतों-खलिहानों या दूर जंगल से जैसे-तैसे लकडिय़ां लाना और फिर उनसे चूल्हे पर पूरे परिवार के लिए भोजन तैयार करना। हिमाचल प्रदेश जैसे ग्रामीण परिवेश वाले राज्य में आम गृहिणियों की सदियों से यही दिनचर्या चली आ रही थी। चूल्हे के लिए लकडिय़ां इकट्ठी करने तथा खाना बनाने में ही उनका काफी वक्त जाया हो जाता था। यही नहीं, पूरी जिंदगी चूल्हे के धुएं से घुट रही कई महिलाएं तो बीमारियों की चपेट में भी आ जाती थीं। लेकिन, दिसंबर 2017 में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बनीं नई सरकार एक ऐसी योजना लेकर आई, जिसने हिमाचल की लाखों महिलाओं एवं उनके परिजनों को बहुत बड़ी राहत प्रदान की। हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के माध्यम से आज घर-घर रसोई गैस का कनेक्शन मुफ्त उपलब्ध होने से महिलाओं की आम दिनचर्या में बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है।
हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायत टपरे के गांव नौहगीं के एक बीपीएल परिवार की 90 वर्षीय परसीनो देवी ने शायद सपनों में भी नहीं सोचा था कि कभी उसकी रसोई में भी गैस का चूल्हा जलेगा। लेकिन, लगभग डेढ़ वर्ष पहले जब हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत परसीनो देवी के नाम से गैस कनेक्शन मंजूर हुआ उसके पूरे परिवार को बहुत खुशी हुई।
गैस कनेक्शन मिलने के बाद परसीनो देवी के मेहनतकश बेटे मदन लाल वर्मा, मनरेगा में काम करने वाली बहू पवना कुमारी, बहुतकनीकी कालेज बड़ू हमीरपुर में पढ़ रहे पोते शुभम वर्मा और पोती बबीता को बहुत बड़ी राहत मिली है। इससे न केवल उनके समय की बचत हो रही है, बल्कि वे अब घर की बुजुर्ग की बेहतर देखभाल करने में सक्षम हुए हैं।
बहुतकनीकी कालेज के मेधावी छात्र शुभम वर्मा ने बताया कि उसके माता-पिता को सुबह ही अपने काम के निकलना पड़ता है। वह और उसकी बहन भी पढ़ाई में व्यस्त रहती है। एलपीजी गैस न होने के कारण उन्हें खाना बनाने में काफी समय लग जाता था। बुजुर्ग दादी के लिए भी समय-समय पर हल्का भोजन बनाने के लिए बार-बार चूल्हा जलाने में काफी समय लगता था। लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व प्रदेश सरकार की ओर से मुफ्त गैस कनेक्शन मिलने के बाद पूरे परिवार को बहुत सुविधा हो रही है। बूढ़ी दादी की देखभाल भी बेहतर ढंग से हो रही है। शुभम ने बताया कि अब उन्हें लकडिय़ों के लिए जंगल में भटकने की जरुरत नहीं पड़ती है। गैस चूल्हे पर खाना काफी जल्दी तैयार हो जाता है और माता-पिता समय पर काम के लिए निकल जाते हैं।
धुएं से मिला छुटकारा, तुरंत तैयार हो जाता है खाना : मोनिका
नौहगीं गांव की ही एक और महिला मोनिका देवी हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन पाकर गदगद हैं। प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते हुए मोनिका देवी कहती हैं कि आम महिलाओं की समस्या समझते हुए सरकार ने उन्हें एक ऐसा उपहार दिया है जोकि सीधा उनकी आम दिनचर्या से जुड़ा हुआ है।
मोनिका ने बताया कि अब उन्हें पारंपरिक चूल्हे के धुएं से छुटकारा मिल गया है तथा उनके समय की भी बचत हो रही है। घर के अन्य कार्यों के लिए भी उन्हें काफी समय मिल रहा है। मोनिका कहना है कि एलपीजी गैस एक स्वच्छ ईंधन है। इससे पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिल रहा है तथा पेड़ों का कटान भी कम हुआ है।
हमीरपुर जिले में दिए जा चुके हैं 20,489 मुफ्त कनेक्शन
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक शिव राम राही ने बताया कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत जिला में 20,489 कनेक्शन दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिला में इस योजना का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। यानि जिला में सभी परिवारों को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं।