November 23, 2024

इग्नू के अन्तिम वर्ष/सैमेस्टर के छात्रों की जून सत्रांत परीक्षाएं 17 सितम्बर, 2020 से

0

शिमला / 12 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की अन्तिम वर्ष/सैमेस्टर के छात्रों के लिए जून 2020 सत्रांत परीक्षाएं 17 सितम्बर 2020 से 16 अक्टूबर, 2020 तक आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय ने देश भर में 718 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए हैं जिनमें 59 परीक्षा केन्द्र जेल बन्दियों के लिए कारागरों (जेलों) में सम्मिलित हैं।    

हिमाचल प्रदेश में यह परीक्षाएं विभिन्न जिलों में स्थापित 27 इग्नू अध्ययन केन्द्रों/परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएंगी। विश्वविद्यालय द्वारा मास्टर डिग्री/बैचलर डिग्री (अन्तिम वर्ष/सैमेस्टर), डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में परीक्षा के लिए जिन्होंने आवेदन किया है, और परीक्षा के लिए योग्य पाए गए हैं, को  प्रवेश-पत्र ) जारी किए जा चुके हैं। प्रवेश-पत्र इग्नू की वैबसाईटपर उपलब्ध हैं। छात्र अपना प्रवेश-पत्र वैबसाईट से डाउनलोड कर परीक्षा दे सकते हैं।    

परीक्षा केन्द्रों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि ऐसे छात्रों को भी परीक्षा में बैठने की अनुमति दें जिनका नाम परीक्षा केन्द्र की परीक्षार्थी सूची में है, भले ही उनके पास प्रवेश-पत्र  नहीं है। परीक्षा केन्द्र परीक्षा की पूरी अवधि के दौरान कोविड-19 के वर्तमान परिदृष्य के दृष्टिगत छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य उपायों को लागू करेंगे।

छात्रों के लिए भी आवश्यक है कि उनके अपने और साथी छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग तथा स्वच्छता बनाए रखें।    

छात्रों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय/सरकार द्वारा जारी वैद्य पहचान-पत्र (Identity Card) उनके पास होना चाहिए। परीक्षा हाॅल के अन्दर मोबाइल फोन की अनुमति नहीं है।    

परीक्षा सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए इग्नू परीक्षा केन्द्र/अध्ययन केन्द्र या इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, शिमला के दूरभाष संख्या 0177-2624612 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *