तेज़ रफ़्तार ट्रक ने रौंधे चार प्रवासी मज़दूर , दो की मौक़े पर मौत , ट्रक चालक हिरासत में
हमीरपुर / रजनीश शर्मा
हमीरपुर जिला के भोटा के पास झिलारड़ी के पास बुधवार सुबह चार प्रवासी राहगीरों को तेज़ रफ़्तार ट्रक ने रौंध दिया। इनमें से दो की मौक़े पर ही मौत हो गयी जबकि दो प्रवासी मज़दूर गम्भीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद ट्रक चालक मौक़े से भाग गया जिसे बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया ।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह लगभग 6:20 बजे ट्रक नंबर एचपी 24डी-3436 ने भोटा के पास झिलारड़ी में चार पैदल यात्रियों को रौंध दिया । प्रवासी मोरसू से सलौनी की ओर काम पर पैदल जा रहे थे ।चार मज़दूरों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जिनकी पहचान उमेश कुमार यादव पुत्र कुलानंद यादव गाँव मिरोले थाना नरपतगंज जिला अररिया, बिहार उम्र 26 वर्ष और राजीव कुमार यादव पुत्र जोगिंद्र यादव नाथपुर नरपतगंज जिला अररिया, बिहार उम्र 22 साल के रूप में हुई है । इसके अलावा घायलों की पहचान सुरेंद्र यादव पुत्र उदय चंद यादव गाँव नाथपुर थाना नरपतगंज जिला अररिया, बिहार उम्र 35 वर्ष और दीपक कुमार पुत्र कालू यादव गाँव नाथूपुर थाना नरपतगंज उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई हैं। इन्हें गम्भीर चोटें आई हैं। ए पी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि ट्रक चालक रविंद्र कुमार के खिलाफ धारा 279 337 338 304A आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है, जो उक्त ट्रक का मालिक भी है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक रविंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय कर्मचंद ग्राम मोसू डाकघर कोटला तहसील बडसर जिला हमीरपुर की उम्र 44 वर्ष है। पोस्टमोर्टम के लिए शवों को हमीरपुर मेडिकल अस्पताल ले जाया गया है और घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा चालक को हिरासत में और ट्रक को क़ब्ज़े में ले लिया गया है।