स्थानीय पुलिस ने ऊटपुर पंचायत के गांव माकन के एक व्यक्ति से 3 बोतल अवैध देशी लहण 2250 एमएल शराब पकडी
लडभड़ोल / 12 सितंबर / प्रमोद धीमान
स्थानीय पुलिस ने ऊटपुर पंचायत के गांव माकन के एक व्यक्ति से 3 बोतल अवैध देशी लहण 2250 एमएल शराब पकडी हैं जानकारी के अनुसार लडभड़ोल पुलिस को इसके बारे में गुप्त सूचना मिली थी।
कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गाँव माकन में पैदल जा रहे व्यक्ति से 3 बोतल देशी लाहण बरामद कर कब्जे में ली हैं, लडभड़ोल चौकी प्रभारी जोगिन्दर सिंह जरयाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कहा कि तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से नशाखोरी का धंधा करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।