4 दिन पहले कई एक साथ कई कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद जहां क्षेत्र के कई गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया गया
लडभड़ोल / 10 सितम्बर / प्रमोद धीमान
कोरोना काल के चलते तहसील क्षेत्र में हाल ही में 4 दिन पहले कई एक साथ कई कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद जहां क्षेत्र के कई गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, वही पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए दोनों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा वीरवार को लिए गए इसमें टीम द्वारा 44 सैंपल भगेहड में लिए गए, जबकि क्षेत्र के अन्य 7 सैंपल सिविल हस्पताल लडभड़ोल में लिए गए, वीरवार को कुल 51 रेंडम सैंपल लिए गए।
सैंपल कलेक्शन टीम में टीम इंचार्ज डॉक्टर पीयूष गुप्ता लैब टेक्नीशियन विनोद कुमार, सहित रितेश कुमार , डॉक्टर अंकुश, हेल्थ सुपरवाइजर श्याम संख्यान, के अलावा गोविंद राम शेर सिंह संजय शर्मा तिलक राज और सिवि हॉस्पिटल लडभड़ोल के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रोहित चौहान आदि मौजूद रहे।