फतेहपुर व हाड़ा कॉन्टेनमेंट जोन से हुए बाहर, लौटने लगी रौनक
फतेहपुर / 10 सितम्बर / रीता ठाकुर
उपमंडल मुख्यालय फतेहपुर का फतेहपुर बाजार ब हाड़ा बाजार गुरुबार को कॉन्टेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है जिसके चलते अब बाजारों में रौनक लौटना शुरू हो गई है।
बता दें गत 3 सितम्बर को हाड़ा की गोल मार्किट में रहने बाले 5 प्रबासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव निकले थे जिसके चलते प्रशासन ने हाड़ा बाजार को 3 दिन के लिये बन्द करबा दिया था तो वहीं बाजार खुले एक ही दिन हुआ था कि शाम को फिर उसी गोल मार्किट में रहने बाले 5 अन्य प्रवासी मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई जिसके चलते परेशान द्वारा हाड़ा के साथ फतेहपुर बाजार को भी दो दिनों के लिये बन्द करबा दिया था तो वहीं गुरुबार शाम या शुक्रबार सुबह उन्ही प्रबासियों के सम्पर्क में आये हुए लोगों की भी रिपोर्ट आने बाली है। अगर उनमे से भी कोई पॉजिटिव निकल आता है तो मार्किट आगामी दो या तीन दिन के लिये फिर बन्द रह सकती है।
दोनों बाजारों के दुकानदारों ने प्रशासन से गुहार लगबाई है कि कोरोना काल शुरू होने से लेकर अब तक जितने भी दिन मार्किट बन्द रही है उन दिनों का किराया माफ करने के दुकान मालिकों को निर्देश दे ताकि कर्ज लेकर दुकाने चलाने बाले दुकानदारों को राहत मिल सके।