एसडीएम डा. वैशाली शर्मा ने शुगर मिल में जाकर किसानों की मांगों/समस्याओं को सुना*** मिल प्रबंधन के आश्वासन के आधार पर एसडीएम ने किसानों की मांगों/समस्याओं का हल जल्द करवाने का आश्वासन दिया।
शहजादपुर / 9 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ ।
एसडीएम डा. वैशाली शर्मा ने आज भाकियू हरियाणा (रजि0 4981) पदाधिकारीयों एवं गन्ना उत्पादक किसानों की समस्याओं को शुगर मिल में जाकर सुना। इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि किसानों की गन्नें की पैमंट आदि से सम्बंधी जो भी मांगे व समस्याएं है उनका समाधान करवाया जाएगा।
उन्होने कहा कि इसके लिए शुगर मिल मालिक/ प्रबंधन से कोर्डिनेट करके तथा उपायुक्त अम्बाला के संज्ञान में लाकर किसानों की मांगों एवं समस्याओं का हल करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन किसानों के साथ है और उनकी समस्याओं व मांगों का समाधान करवाना उनकी भी प्राथमिकताओं में शामिल है। एसडीएम ने कहा कि सरकार व प्रशासन के लिए किसान हित सर्वोपरि है और किसानों की समस्याओं/मांगों के समाधान के लिए जो भी उचित कदम है वे उठाये जाएगें। उनका यह प्रयास रहेगा कि किसानों को कोई दिक्कत न आये।
उल्लेखनीय है कि भारतीय किसान यूनियन हरियाणा (रजि0 4981) के अम्बाला मण्डल प्रधान नरपत राणा के नेतृत्व में आज किसान शुगर मिल में एकत्रित हुए और मिल प्रबंधन तथा एसडीएम को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। गन्ने की बकाया पैमंट व किसानों के लिए शैड बनवाने, कच्चे फडों को पक्का करवाने, गन्ना लेकर आने वाले किसानों की ट्रालियों को समय से व्यवस्थित ढंग से खाली करवाने, सुरक्षित तरीके से खड़ा करवाने आदि से सम्बंधित मांगे थी। मिल प्रबंधन के आश्वासन के आधार पर एसडीएम डा. वैशाली शर्मा ने किसानों की मांगों/समस्याओं का हल जल्द करवाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर जिला प्रधान विक्रम ब्रुज, हल्का प्रधान बलबीर धनाना, ब्लॉक प्रधान मोहित बख्तुआ, मीडिया प्रभारी गोगा राणा, जिला पंचकूला प्रधान ब्रजपाल खटोली आदि मौजूद रहे। फोटो 1/2 एसडीएम डा. वैशाली शर्मा भाकियू हरियाणा (रजि0 4981) के पदाधिकारियों व मिल प्रबंधन से बातचीत करते हुए।