December 27, 2024

34943 संदिग्ध लोगों के कोरोना नमूने जांच में से 33610 की रिपोर्ट नेगेटिव

0

34943 संदिग्ध लोगों के नमूने जांच में से 33610 की रिपोर्ट नेगेटिव

नूह / 8 सिंतबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ 

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कोविड-19 के तहत जिले में मरीजों की संख्या 877 हो चुके है। अब तक 34943 संदिग्ध लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 33610 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। उन्होंने बताया कि 877 कोरोना संक्रमितों में से आज तक 720 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है और बाकि 157 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 13 मरीजो का इलाज नल्हड़ मेडिकल कॉलेज व 07 मरीजो का मांडीखेड़ा में चल रहा है तथा 10 मरीजों को जिला कोविड केयर सेंटर में रखा गया है और 108 मरीजों को घर एकांतवास में रखा गया है। वही 1333 लोगों के कोरोना रिपोर्ट आनी शेष है।                       

उपायुक्त ने बताया कि गांव में लोगों की जांच का कार्य लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है तथा संदिग्ध लोगों के सैम्पल लिए जा रहें है। उन्होंने लोगों से अपील की है वे अनलॉक फेस 4 के नियमो का पालन करें। शारीरिक दूरी का पालन करें तथा मास्क का उपयोग जरुर करें। सैनिटाईजर व साबुन का नियमित इस्तेमाल करें। यदि कोई कोरोना संदिग्ध या संक्रमित व्यक्ति से बारे में जानकारी मिले, तो स्वास्थ्य विभाग को तुरंत सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *