बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक 18 सितम्बर को
झज्जर / 8 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम चेयरमैन द्वारा सर्कल झज्जर के उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए शुक्रवार 18 सितंबर को अधीक्षण अभियंता कार्यालय में सुबह 11 बजे उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आयोजित होगी।
यह जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता संदीप जैन ने बताया कि उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक में बिजली एवं बिजली के बिल संबंधी समस्याएं सुनी जाएंगी। साथ ही मौके पर ही शिकायतों का निवारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी बिजली उपभोक्ता को कार्यकारी अभियंता के फैसले से संतुष्टि न होने पर उक्त उपभोक्ता अपनी शिकायत आपरेशन सर्कल उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम झज्जर में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक उपस्थित होकर अपनी शिकायत या समस्या रख सकता है।
उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं का त्वरित निवारण के लिए उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम कुरूक्षेत्र द्वारा शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा, ताकि उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित मामलों के लिए माननीय अदालतों में न जाना पड़े।