जिला स्तरीय समिति ने पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट की अनुपालना पर की चर्चा
हमीरपुर / 8 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम यानि पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में जिला के विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी चिकित्सा संस्थानों के अल्ट्रासाउंड केंद्रों में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के प्रावधानों की अनुपालना और इनसे संंबंधित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि हमीरपुर जिला में अभी तक सरकारी और निजी अस्पतालों में कुल 22 अल्ट्रासाउंड मशीनों को अनुमति प्रदान की गई है। पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के अनुसार ही जिला स्तरीय सलाहकार समिति ने इन अल्ट्रासाउंड केंद्रों को मंजूरी प्रदान की है। इन केंद्रों में एक्ट के प्रावधानों एवं दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है।
बैठक में जिला के एक निजी अस्पताल की ओर से प्राप्त अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने के आवेदन और एक अन्य निजी अस्पताल की मशीन को शिफ्ट करने के प्रस्ताव को लेकर समिति ने व्यापक चर्चा की। इसके अलावा अन्य मुद्दों के संंबंध में भी सभी सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव रखे।
बैठक में जिला न्यायवादी कपिल देव शर्मा, मेडिकल कालेज के रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफैसर डॉ. पवन कुमार सोनी, बाल रोग विभाग के प्रोफैसर डॉ. संजीव चौधरी, गैर सरकारी सदस्य वीना कपिल और अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया।