November 23, 2024

कोविड केयर केन्द्रों में पूर्ण एहतियात के साथ सभी प्रकार की सुविधा की जा रही प्रदान- राजेश्वर गोयल

0

बिलासपुर / 8 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उपायुक्त राजेश्वर गोयल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर उन्होंने समस्त अधिकारियों को कोविड-19 कोरोना वायरस से निपटने के लिए व्यक्तिगत रुचि के साथ कार्य करने का आहवान किया। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 39 कंटेनमेंट ज़ोन बनाए गए है। उन्होंने बताया कि जिला में डाॅ. अनंत राम को कोविड केयर केन्द्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि कोविड केयर केन्द्रों में मरीजों के लिए पूर्ण एहतियात बरतीं जा रही तथा उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही है, स्वच्छता का पूरा ध्यान रख जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड केयर सैंटर में मरीजों को पोष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के लिए सप्ताहिक मेन्यू तैयार किया गया है उसी के अनुसार उन्हें खाना दिया जा रहा है और डाॅक्टरों द्वारा दिन में दो बार उनका टेम्परेचर चैक किया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए की वे प्रतिदिन मरीजों को काढा पिलाएं ताकि उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़े और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।

उन्होंने कहा कि बदलते मौसम के दृष्टिगत कोविड केयर केन्द्रों में इलेक्ट्रिक कैटल, गीजर और हीटर की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने योग सैंशन और आरामदेह म्यूजिक का भी प्रबंध करें ताकि उनका मानसिक स्वास्थ्य स्वस्थ रहे। उन्होंने बताया कि कोविड केयर केन्द्रों में अग्निश्मन यंत्र और सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए मास्क, सैनीटाईजर, इम्यूनिटी बूस्टर इत्यादि पर्याप्त मात्रा में समय-समय पर उपलब्ध करवाए जा रहे है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि कोरोना योद्धाओं का स्वास्थ्य प्रशिक्षण करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने समस्त एसडीएम से कहा कि पुलिस विभाग के कोरोना योद्धाओं के ठहरने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करने के लिए अपना सहयोग प्रदान करें तथा जिला में चल रहे निजी हस्पतालों में डाॅक्टर, बैड, एम्बुलैंस, वैंटीलेटर और ऑक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता का डाटा एकत्रित कर तैयार करें। उन्होंने सीएमओ को भी निर्देश दिए की वे 17 सितम्बर तक वैंटीलेटर का
प्रयोग करने बारे प्रशिक्षण प्रदान करवाना सुनिश्चित करें तथा जो व्यक्ति गृह संगरोध में है उनके घरों के बाहर बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें तथा लोगों को प्रचार सामग्री के माध्यम से भी जागरूक करें।

उन्होंने बताया कि जिला में भी सभी धार्मिक स्थल लोगों के दर्शनार्थ 10 सितम्बर से खोले जाएंगे इसके लिए प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार तथा स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है उसी के अनुसार ही श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों में जाने की अनुमति दी जाएगी ताकि कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि 65 वर्ष से अधिक आयु, गर्भवती महिलाओं तथा 10 वर्ष तक की आयु के बच्चों को अनुमति नहीं होगी, यदि वो आते है तो उन्हें अंदर जाने और लाईन में खड़े होने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं का पंजीकरण तथा
थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी तथा दिव्यांगों को दर्शनों के लिए विशेष प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला के मार्कण्ड मंदिर और रूकमणि कुंड में श्रद्धालुओं को स्नान करने की अनुमति नहीं होगी।

इस अवसर पर एडीसी तोरूल रवीश, पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा, सीएमओ डाॅ. प्रकाश दरोच, समस्त एसडीएम, बीडीओ और सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *