पूर्ण लॉकडाउन की अवधि में डाक विभाग के पत्रवाहक कोरोना योद्धाओं ने पूर्ण रूप से कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन
बिलासपुर / 8 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
मुख्य डाकघर डाकपाल नेहा सांख्यान ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्ण लॉकडाउन की अवधि में डाक विभाग के पत्रवाहक कोरोना योद्धाओं ने पूर्ण रूप से कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया। लेकिन गत् शनिवार 5 सितंबर को एक पत्रवाहक की अचानक तबीयत खराब होने के कारण उनका कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें उनकी रिपोर्ट 7 सितंबर को पॉजिटिव आई। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर सभी पत्र वाहकों को 5 सितंबर से ही गृह संगरोध में रहने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि डाकघर प्रशासन द्वारा जनता को फौरी राहत देने के लिए तथा डाक वितरण के लिए अन्य डाकघरों से कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि जो भी ग्राहक और कार्यालय मुख्य डाकघर बिलासपुर के अंतर्गत आते हैं उनको यदि कोई अति आवश्यक डाक नहीं पहुंची हो तो वे दूरभाष नंबर 223849, 222245 व 222265 पर संपर्क कर सकते है।