मरम्मत के कारण भोरंज की दो सडक़ें 20 सितंबर तक रहेंगी बंद
हमीरपुर / 8 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
मरम्मत कार्य के कारण भोरंज उपमंडल की दो सडक़ों पर वाहनों की आवाजाही 20 सितंबर तक बंद रहेगी। एसडीएम राकेश शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
आदेशों के अनुसार खरवाड़-महल सडक़ का मरम्मत कार्य सुचारू रूप से जारी रखने के लिए इस सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 20 सितंबर तक बंद की गई है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक खरवाड़ से भियाड़ होकर महल तक आवाजाही कर सकते हैं।
इसी प्रकार डुंगी कंजयाण-ढो सडक़ का कार्य भी प्रगति पर है। इसके चलते इस मार्ग पर भी यातायात 20 सितंबर तक बंद किया गया है। इस दौरान वाहन चालक कंजयाण पुल से भादरू डेरा परोल सडक़ को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। एसडीएम ने इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।