17 सितम्बर को बिश्बकर्मा जयंती पर हो राष्ट्रीय छुट्टी ।
![](https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2020/09/Screenshot_20200907_155636.jpg)
फतेहपुर / 07 सितम्बर / रीता ठाकुर
हिमाचल प्रदेश धीमान कल्याण महासभा ने सोमबार को संगठन प्रभारी उतरी भारत पबन धीमान के नेतृत्व में एसडीएम फतेहपुर बलबान चन्द मण्डोत्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन भेज केंद्र सरकार से बिश्बकर्मा जयंती पर राष्ट्रीय अबकाश घोषित करने का निबेदन किया है ।
![](https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG_20200907_155729.jpg)
इस मौके पर संगठन प्रभारी उतरी भारत पबन कुमार धीमान ने कहा बिश्बकर्मा जयंती हर बर्ष 17 सितम्बर को मनाई जाती है ।वहीं हमारे धार्मिक ग्रन्थों महाभारत ब रामायण में भी बिश्बकर्मा द्वारा धर्म के मार्ग पर चलते हुए समाजहित में किये गए कार्यों का पूरा बिबरण बताया जाता रहा है ।वहीं हमारे बेद पुराणों में भी बिश्बकर्मा का पूरा गुणगान किया हुआ है ।
इसी के चले महासभा ने बिश्बकर्मा जयंती पर राष्ट्रीय अबकाश घोषित करने की मांग की है ताकि समुदाय के सभी लोग हर्षोउल्लास के साथ बिश्बकर्मा जयंती मना सकें ।इस मौके पर प्रधान बरोट पंचायत वीना देबी ,प्रोमिला देबी ,सरला देबी ,कृष्णा देबी ,बलदेब सिंह ,उत्तम चन्द ,शुभकरण धीमान ,अजय कुमार ,पबन धीमान सहित अन्य उपस्थित रहे ।
फोटो कैप्शन -ज्ञापन सौंपने जाने धीमान कल्याण महासभा के लोग