मंडी ऊना समिति की त्रैमासिक बैठक संपन्न
ऊना, 7 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :
कृषि उपज मंडी समिति ऊना की त्रैमासिक बैठक आज एपीएमसी के अध्यक्ष बलवीर सिंह बग्गा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस बैठक में माह मई 2020 से माह अगस्त 2020 तक आय रू. 78,95,307 लाख व व्यय रू 53.89,504/- लाख का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा वर्ष 2019-2020 तक वास्तविक आय वजट 2,28,89,736/-तथा व्यय रू.1,62,83,261/- और वर्ष 2020-21 के लिए प्रस्तावित आय 6,37,60,000/- तथा व्यय रू 6,18,10,227/- का बजट जो बोर्ड कार्यालय से स्वीकृत होकर आया, पर भी चर्चा की गई।
अध्यक्ष बलबीर सिंह बग्गा ने बताया कि टकारला मंडी में खाली पड़ी भूमि में वन विभाग द्वारा 1000 पौधा रोपण किया गया तथा उपमंडी टकारला व रामपुर में ई-नेम की स्कीम के अंर्तगत ग्रेडिंग पैकिंग यूनिट जिसमें शैड व आलू ग्रेडर लगाने के लिए रू 45,00000/- की भी स्वीकृति प्रदान की। पशु पालन विभाग के उप निदेशक डा0 जय सिंह सेन ने बताया कि विभाग द्वारा 44 गाऊशाएं बनाई गर्ह हैं।
उन्होंने बताया कि अगर कोई पंजीकृत सोसायटी गऊशाला संचालन का कार्य करना चाहती है तो विभाग द्वारा प्रति गाय रू.500/- प्रतिमाह के हिसाब से सहायता दी जाती है। इसके लिए गऊओं की संख्या 30 से अधिक होनी चाहिए । उद्यान विभाग से के0के0 भारद्ववाज ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा 52000 पौधे और 100 के करीब बगीचे लगाये गये है।
बंगाणा क्षेत्र में करीब 50 बगीचे लगाये गये है। एक बगीचे में 150 पौधा लगाने के लिए सरकार 50 प्रतिशत सवसीडी देती है। इस अवसर पर कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ0 अतुल डोगरा, अशोक कुमार कनिष्ठ अभियन्ता, वीना कपूर अधीक्षक ग्रेड-2 सहित अन्य उपस्थित रहें।