हरोली के भदसाली गांव में हौदी को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में एक व्यक्ति ने चलाई गोली , एक की मौत
ऊना / 06 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के हरोली के भदसाली गांव में ठेकेदार द्वारा खेतों में बनाई जा रही हौदी को लेकर उत्पन्न हुए विवाद सुलझाने के लिए मौके पर बुलाये गये पंचायत प्रधान पर ही गाँव के ही एक परिवार के सदस्य द्वारा गोली दागने का मामला सामने आया है । लेकिन पंचायत प्रधान तो बच गया, परन्तु पास में खड़े एक व्यक्ति को गोली लगने से उसकी मौत हो गई है। यह भी पता चला है कि उसके बाद पंचायत प्रधान ने भागकर मक्की के खेत में छिपकर अपनी जान बचाई ।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल भी पहुंचाया था मगर वहां पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषत कर दिया। यह भी पता चला है कि मृतक राजस्व विभाग में बतौर चौकीदार कार्यरत था पुलिस ने मामले में भदसाली गांव के आरोपित सुरेश कुमार को गिरफतार कर लिया है। और उसके कब्जे से बंदूक भी बरामद कर ली है। पुलिस ने मामला दर्ज करके करवाई शुरू कर दी है