November 16, 2024

4 पुलिस जवानों को अदालत ने 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया

0

नंगलभुर / 1 अकतूबर  / विकास

कुछ दिन पहले डमटाल में नाके पर कार सवार युवक से लूटपाट के आरोपी 4 पुलिस जवानों को अदालत ने 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर  ले लिया है। डमटाल पुलिस चारों आरोपियों से घटना को लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है। छानबीन में जुटी पुलिस टीम को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। आज मंगलवार को डमटाल पुलिस थाना के प्रभारी हरीश गुलेरिया की टीम  पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी इंदौरा बलजीत की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की अर्जी लगाई, जिस पर अदालत ने अर्जी मंजूर करते हुए चारों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि नशा विरोधी अभियान के तहत डमटाल में तैनात सकोह बटालियन के चारों पुलिस जवानों पर कुछ दिन पहले रात संगेहड़ पुल के पास लगाए नाके पर कार सवार युवक को नशे के मामले में फंसाने की धमकी देकर लूटने का आरोप है। डमटाल पुलिस ने शिकायतकर्ता युवक के बयानों के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें बीते दिन ही गिरफ्तार कर लिया था। दूसरी ओर आरोपी पुलिस जवानों द्वारा पैट्रोल पंप पर युवक से अपनी बाइकों में पैट्रोल भरवाने के सीसीटीवी फुटेज के वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गए हैं। डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान गहन पूछताछ की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *