शाहपुर के वार्डों के विभाजन के प्रस्ताव की प्रकाशन सूचना जारी: उपायुक्त
धर्मशाला / 5 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने नगर पंचायत, शाहपुर को वार्डों में विभाजित करने और प्रत्येक वार्ड की सीमाओं को परिभाषित करने के प्रस्ताव के लिए प्रकाशन की सूचना दी है।
उपायुक्त नेे बताया कि नगर पंचायत, शाहपुर को वार्डों में विभाजित करने और प्रत्येक ऐसे वार्ड की सीमाओं को परिभाषित करने का प्रस्ताव उपमंडलाधिकारी (सिविल) के कार्यालय में आगामी 10 दिनों, 15 सितम्बर, 2020 तक उपलब्ध रहेगा। यदि किसी निवासी को इस प्रस्ताव के संबंध में कोई आपत्ति या सुझाव प्रस्तुत करने हों तो वह फॉर्म-2 पर प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव को अंतिम रूप देने से पहले इन सुझावों और आपत्तियों पर विचार किया जाएगा।