ऑनलाइन होगी हिंदी प्रश्नोत्तरी और नारा लेखन प्रतियोगिता
*भाषा, कला और संस्कृति विभाग ऑनलाइन करवा रहा है आयोजन **हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर कवि सम्मेलन और लेखक गोष्ठी भी होगी
हमीरपुर / 5 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर भाषा, कला और संस्कृति विभाग इस वर्ष भी कई कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहा है, लेकिन इस बार ये कार्यक्रम ऑनलाइन ही आयोजित किए जाएंगे।
जिला भाषा अधिकारी निक्कू राम ने बताया कि हर स्तर पर राजभाषा हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग हर वर्ष ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता है। इस वर्ष विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन हिंदी नारा लेखन प्रतियोगिता और हिंदी प्रश्नोत्तरी का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नारा लेखन प्रतियोगिता के लिए दो विषय ‘पूर्ण राज्यत्व की 50वीं वर्षगांठ’ एवं ‘हिंदी भाषा का महत्व’ निर्धारित किए गए हैं। नारा लेखन प्रतियोगिता में जिला हमीरपुर का कोई भी विद्यार्थी भाग ले सकता है। इसके लिए गूगल फॉर्म पर 7 सितंबर सुबह 9 बजे से 11 सितंबर सायं 5 बजे तक तक लिंक खुला रहेगा। हिंदी प्रश्नोत्तरी रविवार 13 सितंबर को सायं 5 से 6 बजे तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। प्रश्नोत्तरी में हिंदी व्याकरण, हिंदी साहित्य एवं हिमाचल सामान्य ज्ञान आदि विषयों से संबंधित प्रश्न समाहित होंगे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए भी गूगल फॉर्म लिंक दिया गया है। जिला भाषा अधिकारी ने बताया कि इन ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा सभी विद्यार्थियों तक लिंक पंहुचाने के लिए शिक्षा विभाग का सहयोग भी लिया जा रहा है।
निक्कू राम ने बताया कि हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर ऑनलाइन युवा कवि सम्मलेन एवं लेखक गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने युवा कवि सम्मेलन और लेखक गोष्ठी में भाग लेने के इच्छुक कवियों तथा लेखकों से आग्रह किया है कि वे दो दिन के भीतर जिला भाषा अधिकारी कार्यालय को सूचित करें। उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस से संंबंधित प्रतियोगिताओं व अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला भाषा अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-226065 अथवा 94597-54630 पर संपर्क किया जा सकता है।
हिंदी नारा लेखन प्रतियोगिता के लिए गूगल फॉर्म लिंक :
हिंदी प्रश्नोत्तरी के लिए गूगल फॉर्म लिंक :