जिलाधीश ने कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियुक्त किए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट
फतेहाबाद / 5 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिलाधीश एवं उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22(1) व 23(2) के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी अप्रिय घटना को रोकने हेतू ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जिलाधीश ने आदेश जारी कर पुलिस अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
जारी आदेशों में जिलाधीश डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने थाना प्रबंधक शहर फतेहाबाद के साथ बीडीपीओ महेन्द्र सिंह को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसी प्रकार से थाना प्रबंधक सदर फतेहाबाद के साथ तहसीलदार विजय कुमार, महिला थाना प्रबंधक शहर फतेहाबाद के साथ उप तहसीलदार राजेश गर्ग, थाना प्रबंधक शहर टोहाना के साथ तहसीलदार प्रकाश चंद, थाना प्रबंधक सदर टोहाना के साथ बीडीपीओ नरेंद्र कुमार, थाना प्रबंधक शहर रतिया के साथ तहसीलदार विजय मोहन सियाल, थाना प्रबंधक सदर रतिया के साथ उप तहसीलदार भजन सिंह, थाना प्रबंधक भट्टू कलां के साथ बीडीपीओ विनय कुमार, थाना प्रबंधक भूना के साथ प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय भूना रणधीर सिंह, थाना प्रबंधक जाखल के साथ उप तहसीलदार रामचंद्र को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।