पीएम आदर्श ग्राम योजना में जिला के 20 गांवों का चयनः उपायुक्त
ऊना / 1 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़ –
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में जिला ऊना के 20 गांवों का चयन हुआ है। यह जानकारी उपायुक्त संदीप कुमार ने आज यहां आयोजित एक बैठक में दी। उन्होंने कहा कि जिला के पांच खंडों से इस योजना के लिए सासन, बसोली अप्पर, लडोली, गगरेट, कैलाश नगर, चतेहड़ बूहल, डवाली, चौकी, खरोह, भरवां उर्फ कंगरूही, गोधरी सिद्ध, परोइयां कलां, बौल, त्यार, मोह खास, पनसाई, सकौहन, खड्ड खास, दुलैहड़ अप्पर तथा कुंगड़त का चयन किया गया है। चयनित नए गांवों को 21 लाख रुपए की धन राशि प्रदान की जाएगी।
बैठक में डीसी ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत सामाजिक आर्थिक विकास के लिए विभिन्न बुनियादी सेवाएं प्रदान दी जाएंगी तथा समाज के सभी वर्गों की न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति और असमानताओं को कम से कम करने पर बल दिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या वाले चुनिंदा गांवों में एकीकृत विकास सुनिश्चित करना है। इस योजना के तहत चुने हुए गांव का आदर्श गांव के रूप में लगभग पांच वर्ष की समय सीमा में विकास करने के लिए व्यापक, वास्तविक और व्यावहारिक रूपरेखा तैयार करना है।
सर्वश्रेष्ठ गांव होंगे पुरस्कृत
डीसी ने कहा कि इस योजना के सर्वेष्ठ निष्पादनकारी गांवों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। राज्य स्तरीय पुरस्कार के तहत गांव को 5 लाख रुपए तथा राष्ट्रीय पुरस्कार के तहत 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।
ये रहे उपस्थित
बैठक में जिला कल्याण अधिकारी सुरेश शर्मा, जिला पंचायत अधिकारी रमण कुमार शर्मा, उप निदेशक बागवानी विभाग डॉ. सुभाष चंद, उप निदेशक कृषि विभाग डॉ. सुरेश कपूर तथा डॉ निखिल उपस्थित रहे।
-0-