जिला में सामाजिक बुराईयों को खत्म करने में आमजन का सहयोग लें संबंधित विभाग: डीसी
फतेहाबाद / 4 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि समाज में पनप रही बुराईयों को खत्म करने के लिए अधिकारी आगे आएं और आम नागरिकों का सहयोग लें। सामाजिक बुराईयों जैसे कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, नशाखोरी, दहेज प्रथा आदि बुराईयों को पूर्णतया: खत्म करने के लिए संबंधित विभाग नागरिकों को जागरूक करते हुए इनसे होने वाले नुकसान के बारे में भी विस्तार से जानकारी दें। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को समय रहते नहीं रोका गया तो समाज को भविष्य में भयंकर परिणाम भुगतने होंगे।
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोग ज्योति यादव को सदस्य के रूप में शामिल करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिला के जिन गांवों में लिंगानुपात कम है, उन गांवों की पहचान कर विशेष ध्यान दें और समय-समय पर अधिकारी निरीक्षण भी करें। उपायुक्त ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में संबंधित विभाग अथक प्रयास करते हुए छापामारी करें। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ शीघ्र उचित कार्यवाही अमल में लाएं और उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाने का काम करें।
उपायुक्त ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा देश को नशा मुक्ति करने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस अभियान के तहत हरियाणा के 10 जिलों को चिन्हित किया गया है। इन जिलों में फतेहाबाद जिला को भी केंद्र सरकार द्वारा चयनित किया गया है। भारत सरकार द्वारा देश से नशे को खत्म करने और युवा पीढी को नशे के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक नई सौगात देने का काम किया गया है। इसके तहत आगामी 31 मार्च 2021 तक नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को जागरूक किया जाएगा। जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए अधिकारी ऐसे जागरूकता अभियानों में बढ़चढक़र भाग लें। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, एडीसी अजय चोपड़ा, जिला नगर आयुक्त सम्वर्तक सिंह, एसडीएम कुलभूषण बंसल, नवीन कुमार, सीटीएम अनुभव मेहता, सीएमजीजीए ज्योति यादव, पीओ आईसीडीएस राजबाला, डिप्टी सीएमओ डॉ. सुनीता सोखी, डॉ. हनुमान सिंह आदि मौजूद रहे।