कंटेनमेंट जोन से विद्यार्थियों की आवाजाही के लिए नोडल अधिकारी नियुक्तः डीसी
ऊना / 2 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा है कि कंटेनमेंट जोन से प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए जाने वाले अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ऊना ने एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की है।
डीसी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन से अभ्यार्थियों की आवाजाही के लिए परियोजना अधिकारी, डीआरडीए संजीव ठाकुर को नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी अभ्यार्थी संजीव ठाकुर से उनके मोबाइल नंबर 70184-75177 अथवा लैंड लाइन नंबर 01975-223383 पर संपर्क कर सकता है।