उपायुक्त ने भट्टू मंडी में निर्माणाधीन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम रिचार्ज बोर का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
फतेहाबाद/भट्टू / 2 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला प्रशासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भट्टू कलां के सामने फतेहाबाद-आदमपुर रोड पर जलभराव की समस्या का निदान करने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया गया है। वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम रिचार्ज बोर के निर्माण कार्य का उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बुधवार को निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गौरतलब है कि पिछले दिनों उपायुक्त ने भट्टू क्षेत्र का दौरा किया तो क्षेत्रवासियों ने उनके समक्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने वर्षों पुरानी बरसाती पानी की निकासी न होने की समस्या रखी थी, इस पर उपायुक्त ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी और पंचायत को निर्देश दिए कि वे पानी निकासी के लिए उचित प्रबंध करें और पानी का संरक्षण भी किया जाए। उपायुक्त के आदेशों के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के पास वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम रिचार्ज बोर बनाया जा रहा है। बोरिंग किए गए इस वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली से वर्षा पानी भराव से मुक्ति मिलेगी, वहीं भूमिगत जल की गिरावट में भी सुधार होगा। इस अवसर पर बीडीपीओ विनय प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार गोपीचंद, सरपंच बंसीलाल जांड़वाला, एसएमओ डॉ. सुजाता बंसल मौजूद रहे।