November 23, 2024

सैक्टर ऑफिसर अपना कार्य पूरी गम्भीरता व तत्परात के साथ करें–कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं अन्य प्रबंधों के दृष्टिगत ही उपमण्डल नारायणगढ को बांटा गया 10 सैक्टरों में- एसडीएम डा. वैशाली शर्मा

0

एसडीएम डा. वैशाली शर्मा अपने कार्यालय में सैक्टर ऑफिसर की बैठक में जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए

नारायणगढ़ / 1 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़        

एसडीएम डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि सभी सैक्टर ऑफिसर अपना कार्य पूरी गम्भीरता व तत्परात के साथ करें। एसडीएम अपने कार्यालय में सैक्टर ऑफिसर की बैठक में जरूरी दिशा-निर्देश दे रही थी।          

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं अन्य प्रबंधों के दृष्टिगत ही उपमण्डल नारायणगढ को 10 सैक्टरों में बांटा गया है। नारायणगढ़ शहर को 5 सैक्टरों में तथा खण्ड़ नारायणगढ़ व खण्ड़ शहजादपुर को 2-2 सैक्टरों में बांटा गया है। कालाआम्ब का एक अलग सैक्टर बनाया गया है।        

उन्होंने कहा कि उपमण्डल को सैक्टरों में बांटने का उदेश्य यह है कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने एवं इसके लिए जो भी प्रबंध कंटेनमैंट जोन में किये जाते है उनमें कोई दिक्कत न आये और टैस्टिंग में पॉजिटिव आने वाले मरीजों को कोविड केयर सैंटर तक पहुंचाने में भी जो भी व्यवस्थाएं की जानी है वे भी समय पर हो पाये। इसके अलावा कंटेनमैंट जोन में सेनिटाईजेशन, स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा डोर टू डोर सर्वे का कार्य, पॉजिटिव आये मरीज के सम्पर्क में आये लोगों को ट्रेस करने के बाद उनकी सैम्पलिंग करवाने का कार्य, कहीं कोई कानून व्यवस्था की दिक्कत है तो पुलिस की मदद से सैक्टर ऑफिसर व डयूटी मजिस्ट्रेट अपना काम करें। कहीं भी अनावश्यक भीड़ न होने दें तथा सरकार द्वारा समय-समय पर दिये जाने वाले दिशा-निर्देशों एवं हिदायतों की पालना सुनिश्चित हो पाये।        

लोगों को कोविड-19 की रोकथाम हेतू फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथों को नियमित रूप से 20 सैकण्ड तक साबुन एवं पानी से धोने या सैनिटाइज का प्रयोग करने के बारे में भी जागरूक किया जाए। जो भी व्यक्ति बिना फेस मास्क के दिखाई दे उसका चालन किया जाए। उन्होंने कहा कि तहसीलदार नारायणगढ़ सैक्टर वाईज क्षेत्र के ऑल ओवर नोडल अधिकारी होगें जो समय-समय पर सैक्टर वाईज क्षेत्रों का निरीक्षण भी करेगें। इसी प्रकार बीडीपीओं अपने-अपने क्षेत्र के सैक्टर एरिया के नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गये है। इसके अलावा नगरपालिका सचिव नगरपालिका क्षेत्र के नोडल अधिकारी भी है। उन्होंने कहा कि सभी सैक्टर ऑफिसर अपने-अपने क्षेत्र पर नजर रखें और प्रतिदिन की रिपोर्ट समय पर दें। इस अवसर पर डीएसपी अनिल कुमार, तहसीलदार दिनेश ढिल्लों सहित सैक्टर ऑफिसर मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *